Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि RuPay को मान्यता दिलाने को लेकर भारत कई देशों से बातचीत कर रहा है. उन्होंने बताया कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), BHIM ऐप और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) जैसे भारतीय कंपनियां ने अपने सिस्टम को ऐसे विकसित किया है, ताकि वो अन्य देशों के सिस्टम के साथ मिलकर काम कर सकें. ऐसे करने से उन देशों में रह रहे भारतीयों को तो फायदा होगा ही साथ ही उन देशों को भी भारतीय एक्सपर्ट्स व टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा.
ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में छात्रों को किया संबोधित
सीतारमण ने ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट में छात्रों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. इस दौरान एक भारतीय छात्र ने वित्तमंत्री से अमेरिका में यूपीआई सेवा को शुरू किये जाने को लेकर सवाल पूछा. छात्र ने कहा, “मैं यहां मैरीलैंड विश्वविद्यालय का छात्र हूं. मुझे भारत में हमारे यूपीआई सिस्टम पर वास्तव में गर्व है. मैं सिर्फ यह पूछना चाहता था कि यूपीआई सिस्टम के लिए भविष्य की क्या योजनाएं हैं? और हम इसे दुनिया के साथ कैसे साझा कर सकते हैं? खास कर अमेरिका के साथ? इसपर वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हम कई देशों के साथ मिलकर इसपर काम कर रहे हैं. सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा इन सिस्टम को अपनाये जाने की पहल हो चुकी है और हमारी कोशिश है कि अन्य देश भी इसे अपनाएं.
सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 के पार, IT में तेजी, टॉप गेनर्स में HCL-TCS
6 दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं वित्तमंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका की 6 दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ताकि अपने देश में विकास की गति को बढ़ाया जा सके. इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन से साथ मुलाकात की. मुलाकात में दोनों मंत्रियों ने आगामी G20 देशों के सम्मेलन की अध्यक्षता के समेत कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की. बैठक के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. वित्त मंत्रालय ने लिखा, ‘‘दोनों नेताओं ने मौजूदा वैश्विक व्यापक आर्थिक स्थिति समेत पारस्परिक हितों के अन्य मुद्दों पर बात की.’’