Turkey and Syria Earthquake : तुर्की और सीरिया में तबाही, भूकंप से 1300 लोगों की गई जान, पीएम मोदी ने मदद का किया एलान | The Financial Express

Turkey and Syria Earthquake : तुर्की और सीरिया में तबाही, भूकंप से 1300 लोगों की गई जान, पीएम मोदी ने मदद का किया एलान

Turkey and Syria Earthquake : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस दर्दनाक हादसे पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने भूकंप प्रभावित देशों की मदद का एलान किया है.

turkey Earthquake
Turkey Earthquake : तुर्की में 6 फरवरी 2023 को तड़के आए भूकंप के बाद रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है. (AP/PTI)

Turkey Earthquake : तुर्की और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचा दी है. आज तड़के आए 7.8 तीव्रता वाली भूकंप के कारण अब तक 1300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. कुदरत के कहर की चपेट में आए इन देशों में मृत्यु के ये आंकड़ें इससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को इस दर्दनाक हादसे पर संवेदना प्रकट की है. उन्होंने भूकंप प्रभावित देशों की मदद का एलान किया है.

पीएम मोदी ने भूकंप प्रभावित देशों की मदद का किया एलान

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट के जरिए कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण हुई भारी जनहानि और संपत्ति के नुकसान से दुखी हूं. उन्होंने हादसे की चपेट में आए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है. पीएम मोदी ने कहा है कि मुश्किल वक्त में तुर्की के लोगों के साथ भारत एकजुट होकर खड़ा है और इस तबाही से निपटने के लिए मदद के लिए तैयार है.

एनर्जी सेक्‍टर में निवेश के लिए भारत का बढ़ रहा है आकर्षण- पीएम मोदी

आज सुबह तड़के 7.8 तीव्रता के साथ आया भूकंप

मध्य तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में आए भूकंप ने अब तक 1300 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है. बर्फीले इलाकों में कई इमारतें ढह गईं हैं. रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटी है. राहत बचाव का काम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में जारी है. जानकारी के मुताबिक आज तड़के मध्य तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में 7.8 तीव्रता वाला भूकंप आया. जिसके झटके साइप्रस और लेबनान में भी महसूस किए गए.

(अपडेट जारी है…)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 06-02-2023 at 16:23 IST

TRENDING NOW

Business News