सुदंर पिचाई गूगल के बाद अल्फाबेट के भी हुए बिगबॉस, को-फाउंडर लैरी पेज ने दिया इस्तीफा | The Financial Express

सुदंर पिचाई गूगल के बाद अल्फाबेट के भी हुए बिगबॉस, को-फाउंडर लैरी पेज ने दिया इस्तीफा

Sundar Pichai: गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई अब इसकी पैरेंटल कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ का कार्यभार संभालेंगे.

sundar pichai, CEO of google parent alphabet, larry page step down, google co founders step down, सुदंर पिचाई, गूगल, अल्फाबेट
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई अब इसकी पैरेंटल कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ का कार्यभार संभालेंगे.

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय-अमेरिकी मूल के सुंदर पिचाई अब इसकी पैरेंटल कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ का कार्यभार संभालेंगे. इसी के साथ वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली कॉरपोरेट लीडर्स में से एक बन गए हैं. सुंदर पिचाई को यह जिम्मेदारी मिलते ही गूगल के को फाउंडर्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने अल्फाबेट की नेतृत्व की भूमिका से हटने की घोषणा कर दी है.  पिचाई ने स्पष्ट किया कि इस बदलाव से अल्फाबेट की संरचना या उसके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

लैरी पेज और ब्रिन ने लिखा लेटर

लैरी पेज और ब्रिन ने कहा कि जब हम सोचते हैं कि कंपनी को चलाने का बेहतर तरीका है तो हम कभी भी अपने आप को मैनेजमेंट की भूमिका से बांध कर नहीं रखते. अल्फाबेट और गूगल को दो सीईओ और अध्यक्ष की जरूरत नहीं है. सुंदर पिचाई गूगल और अल्फाबेट दोनों के सीईओ होंगे. उनके पास कार्यकारी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि सुंदर ने अल्फाबेट की स्थापना के वक्त, गूगल के सीईओ रहते हुए और अल्फाबेट के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के सदस्य के नाते 15 साल तक हमारे साथ निकटता से काम किया है.

अल्फाबेट की स्थापना के बाद से अब तक हमने किसी और पर इतना भरोसा नहीं किया और उनके अलावा गूगल और अल्फाबेट का भविष्य में कोई इतने अच्छे तरीके से नेतृत्व नहीं कर सकता.

पिचाई ने क्या कहा

पेज और ब्रिन ने सिलिकॉन वैली की कंपनी में बड़े बदलाव की घोषणा अपने कर्मचारियों को लिखे पत्र में की जिसमें पिचाई का बयान भी शामिल है. अपने बयान में पिचाई ने स्पष्ट किया कि इस बदलाव से अल्फाबेट की संरचना या उसके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने लिखा कि मैं गूगल पर अपना ध्यान केंद्रित करता रहूंगा और साथ ही कम्प्यूटिंग के दायरे को बढ़ाने और गूगल को हर किसी के लिए अधिक मददगार बनाने के अपने काम को करता रहूंगा.

पिचाई के नेतृत्व की तारीफ

उन्होंने अपने ईमेल में कहा कि साथ ही मैं अल्फाबेट और प्रौद्योगिक के जरिए बड़ी चुनौतियों से निपटने के उसके दीर्घकालिक उद्देश्य को लेकर उत्साहित हूं. गूगल का सीईओ बनाए जाने के बाद से लेकर अब तक पिचाई के नेतृत्व की तारीफ करते हुए पेज और ब्रिन ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी सीईओ हर दिन अपने उपभोक्ताओं, साझेदारों और कर्मचारियों के लिए प्रौद्योगिकी के प्रति गहरा जुनून पैदा करते हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 04-12-2019 at 11:25 IST

TRENDING NOW

Business News