
Suez Canal Updates: स्वेज नहर में पिछले 6 दिनों से फंसा विशालकाय मालवाहक जहाज एवर गिवेन (Ever Given) निकाल लिया गया है. अब यह धीरे-धीरे अपने मंजिल की ओर बढ़ रहा है. कंटेनरशिप Ever Given के निकलने से दुनिया ने राहत की सांस ली है. स्वेज नहर में इस बड़े जहाज के फंसने से इस मार्ग से होने वाला जल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था और यह पूरी दुनिया के जल परिवहन के चिंता का सबब बन गया था. इससे पहले स्वेज नहर में फंसे इस विशालकाय जहाज को हटाने के काम में दो विशेष नौकाएं लगाई गईं थीं.
फिलहाल मिस्र की स्वेज नहर में पिछले छह दिन से फंसा विशाल कार्गो जहाज आज अपनी मंजिल की ओर चल पड़ा है. इस कार्गो जहाज को दुनिया के सबसे विशाल मालवाहक कंटेनर जहाज में से एक माना जाता है. Ever Given नाम का ये जहाज एशिया और यूरोप के बीच चलता है. इन्च केप शिपिंग सर्विसेज ने जानकारी दी है कि इस कंटेनर जहाज को फिर से शुरू किया गया.
बेहद अहम है यह रास्ता
एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर आने जाने वाला Ever Given बीते मंगलवार को इस नहर में फंस गया था. नहर में तिरछा फंसने के कारण इस नहर से होने वाला पूरा जल यातायात रुक गया था. तब से अधिकारी जहाज को निकालने और जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की फिर से कोशिश में जुटे थे. इस जहाज को 25 भारतीय चला रहे हैं. सभी भारतीय चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं. 193.3 किलोमीटर लंबी स्वेज नहर भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है. इसी रास्ते से दुनिया के करीब 30 फीसदी शिपिंग कंटेनर गुजरते हैं. पूरी दुनिया के 12 फीसदी सामानों की ढुलाई भी इसी नहर के जरिए होती है.
300 से ज्यादा जहांज फंसे थे
ये कार्गो जहाज स्वेज नहर में धूल भरी आंधी के चलते फंस गया था. इस 1300 फीट लंबे कार्गो जहाज के फंसने से लाल सागर और भूमध्य सागर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी. इस ट्रैफिक जाम में करीब 300 मालवाहक 150 जहाज और तेल कंटेनर फंसे हुए थे. जिनमें 13 मिलियन बैरल कच्चे तेल से लदे लगभग 10 क्रूड टैंकर भी शामिल थे. इसके चलते कई देशों में पेट्रोलियम पदार्थों की डिलिवरी में देरी हो रही थी. कार्गो के फंसने के बाद से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया था.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.