Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरा विमान क्रैश हो गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से नेपाल एयरपोर्ट के एक अफसर ने रविवार को यह जानकारी दी है. पोखरा के लिए हवाई उड़ान भरे प्लेन में करीब 72 लोग सवार थे. येति एयरलाइंस (Yeti Airlines Plane) का यह विमान 5 भारतीयों को लेकर उड़ान भरा था. दुर्घटनास्थल से अब तक 68 शव बरामद किए जा चुके हैं.
रविवार 15 जनवरी 2023 को येति एयरलाइन का विमान (ATR 72 हवाई यात्री वाहन) 72 लोगों को लेकर काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरा था. रविवार सुबह करीब 11 बजे नेपाल के पोखरा में यात्रियों से भरा ATR 72 एयरक्रॉफ्ट क्रैश हो गया. दर्दनाक हादसे में कम से कम 68 लोगों की जान जाने का अनुमान है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान 68 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर सवार थे. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद ATR 72 एयरक्रॉफ्ट अपने डेस्टिनेशन से कुछ ही किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़ी तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से धुआं निकलते हुए नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक पोखरा में दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसे का शिकार हुए भारतीयों की ये है पहचान
येति एयरलाइन्स के एक अफसर के हवाले से पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए 5 भारतीयों की पहचान- अभिसेख कुशवाहा (Abhisekh Kushwaha), बिशाल शर्मा (Bishal Sharma), अनिल कुमार राजभर (Anil Kumar Rajbhar), सोनु जायसवाल (Sonu Jaiswal) और संजय जायसवाल (Sanjaya Jaiswal) के नाम से हुई है. इन भारतीय पैसेंजर की हालत के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. दुर्घटना के बीच नेपाल सरकार ने 5 सदस्यीय जांच के लिए एंक्वायरी कमीशन का गठन की है. ये जांच कमिटी नेपाल के पोखरा में येति एयरलाइंस प्लेन क्रैश की तहकीकात करेगी. प्लेन क्रैश हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) ने तत्काल मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई जाने के बाद हुई. ANI के मुताबिक इस बैठक में दर्दनाक विमान हादसे के मद्देनजर नेपाल में सोमवार को एक दिन राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया.