‘Stan Lee Marvel Comics’: स्पाइडरमैन को बनाने वाले ‘सुपरहीरो’ स्टेन ली का निधन, हॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि | The Financial Express

‘Stan Lee Marvel Comics’: स्पाइडरमैन को बनाने वाले ‘सुपरहीरो’ स्टेन ली का निधन, हॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

‘Stan Lee Marvel Comics’: एक्स-मेन, द अवेंजर्स और ब्लैक पैंथर जैसे कैरेक्टर को गढ़ने वाले मार्वल कॉमिक्स के प्रमुख स्टेन ली का निधन हो गया है.

Stan Lee Marvel Comics, Stan Lee, Spider-Man, X-Men, Avengers creator, Marvel superheroes, Jack Kirby, Steve Ditko, who was Stan Lee, Disney on Stan Lee demise
'Stan Lee Marvel Comics': एक्स-मेन, द अवेंजर्स और ब्लैक पैंथर जैसे कैरेक्टर को गढ़ने वाले मार्वल कॉमिक्स के प्रमुख स्टेन ली का निधन हो गया है. (Bloomberg)

‘Stan Lee Marvel Comics’ : एक्स-मेन, द अवेंजर्स और ब्लैक पैंथर जैसे कैरेक्टर को गढ़ने वाले मार्वल कॉमिक्स के प्रमुख स्टेन ली का निधन हो गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ली का वास्तविक नाम स्टेनली लीबर था. उनका जन्म 28 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्होंने 1939 में अपने करियर की शुरुआत की थी और 1961 में वह मार्वल कॉमिक्स से जुड़े.

कॉमिक पुस्तकों के इतिहास में वह सबसे दिग्गज माने जाते हैं और मार्वल कॉमिक्स को सफलता की ऊंचाई पर ले जाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने स्पाइडर-मैन, एक्स-मेन, द फैन्टास्टिक फोर, द अवेंजर्स और कई किरदारों का सह-निर्माण किया.

2009 में Disney ने Marvel Comics को 4 अरब डॉलर में खरीदा

इन सुपरहीरो किरदारों पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनी. साल 2009 में डिज्नी द्वारा 4 अरब डॉलर में मार्वल कॉमिक्स का अधिग्रहण करने के बाद अधिकांश फिल्में डिज्नी के बैनर तले बनी.

Disney ने कहा- ली असाधारण शख्सियत

डिज्नी ने सोमवार को कॉमिक लेजेंड के सम्मान में ट्वीट किया. ट्वीट में डिज्नी के सीईओ रॉबर्ट आइगर ने कहा कि जिस तरह के किरदार ली ने गढ़े, वह उनकी असाधारण शख्सियत को दर्शाता है. आइगर ने कहा, “दुनियाभर के मार्वल प्रशंसकों के लिए अपने आप में एक सुपरहीरो. स्टेन के पास प्रेरित करने, मनोरंजन करने और जुड़ने की शक्ति थी.”

हॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

स्टेन ली के निधन पर क्रिस हेम्सवर्थ, रायन रेनॉल्ड्स और रॉबर्ट डाउनी जूनियर सहित कई हॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी है. ली की बेटी के वकील कर्क श्नेक ने सीएनएन को बताया कि कॉमिक पुस्तक के दिग्गज को सोमवार सुबह लॉस एंजेलिस स्थित घर से सीडर के सिनाई मेडिकल सेंटर में ले जाया गया, जहां बाद में उनका निधन हो गया। श्नेक के अनुसार, मृत्यु का कारण अभी नहीं पता चला है.

फिल्म ‘थॉर’ के अभिनेता क्रिस हैम्सवर्थ ने ली की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. अविश्वसनीय रोमांच के लिए धन्यवाद, आपकी कहानियों ने हम सभी का दिल जीत लिया. आपके सभी दोस्तों और परिवार को मेरा प्यार व समर्थन.”

‘एक्स-मेन’ फ्रेंचाइजी में डेडपूल का किरदार निभाने वाले रायन रेनॉल्ड्स ने नवीनतम ‘डेडपूल’ फिल्म में ली के कैमियो की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन। हर चीज के लिए धन्यवाद.”

कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाने वाले क्रिस इवांस ने लिखा, “कभी भी एक और स्टेन ली नहीं होंगे. दशकों से उन्होंने युवा और बुजुर्ग दोनों को साहस, भागने, आराम, आत्मविश्वास, प्रेरणा, ताकत, दोस्ती और खुशी के साथ प्रदान किया. उन्होंने प्यार और दयालुता को दर्शाया और कई लोगों की जिंदगी में एक अमिट छाप छोड़ गए.”

मार्वल स्टूडियोज के अध्यक्ष केविन फीज ने कहा कि उनके करियर पर किसी ने भी उतना प्रभाव नहीं डाला जितना ली ने डाला. स्टेन ली एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं.

‘आयरन मैन’ का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इंस्टाग्राम पर ली के साथ की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “यह सब आपको समर्पित. आपकी आत्मा को शांति मिंले स्टेन.”

‘गॉर्जियंस ऑफ द गैलेक्सी’ के स्टार क्रिस प्रैट ने खुद को खुशकिस्मत बताया कि उन्हें स्टेन ली से मिलने का मौका मिला और उनकी रची दुनिया में उन्हें किरदार निभाने का मौका मिला.  अभिनेता टॉम हॉलैंड ने कहा कि मार्वल के जनक ली ने अविश्वसनीय रूप से ढेर सारे लोगों को अपनी रचनाओं से खुशी दी है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

ली सबसे पहले फैन्टास्टिक फोर लेकर आए

28 दिसंबर, 1922 को स्टेनली लीबर के रूप में पैदा हुए ली ने 1939 में उस समय के टाइमली कॉमिक्स के साथ अपना करियर शुरू किया। इतने सालों में उन्होंने एक लेखक, संपादक और इलस्ट्रेटर के रूप में काम किया. कॉमिक पुस्तक बिजनेस में तब डीसी (फिर नेशनल) कॉमिक्स, सुपरमैन, बैटमैन, वंडर वुमन और ग्रीन लैनटर्न के रचनाकारों का बोलबाला था.

1960 के दशक के शुरुआत में डीसी के जस्टिस लीग के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए ली से सुपरहीरो की एक टीम के साथ आने के लिए कहा गया. ली सबसे पहले फैन्टास्टिक फोर लेकर आए जिसके बाद स्पाइडर-मैन, हल्क, आयरन मैन, थोर, द एक्स-मेन और डेयरडेविल भी आए.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 13-11-2018 at 12:38 IST

TRENDING NOW

Business News