WHO Meeting On Covid-19: कोरोना वायरस अब भी है दुनिया के लिए गंभीर खतरा? चीन में मौत के बढ़ते आंकड़ों से WHO महानिदेशक चिंतित | The Financial Express

WHO Meeting On Covid-19: कोरोना वायरस अब भी है दुनिया के लिए गंभीर खतरा? चीन में मौत के बढ़ते आंकड़ों से WHO महानिदेशक चिंतित

WHO के महानिदेशक ने कहा है कि वे चीन समेत कई देशों में कोरोना महामारी के कारण होने वाली मौत के बढ़ते आंकड़ों से बेहद चिंतित हैं.

WHO, Covid 19, Corona Virus, China Death, कोरोना महामारी पर बैठक, चीन में कोविड से मौत, कोविड 19
The global health organisation asked these countries to accelerate efforts towards achieving the goal of zero leprosy disease, stigma and discrimination — the vision of the WHO Global Leprosy Strategy 2021-2030.(File Photo)

WHO Meeting On Covid-19: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में जल्द ही एक खास मुद्दे पर बैठक होने जा रही है. चर्चा का विषय है कि क्या कोविड-19 वायरस अब भी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है? डब्ल्यूएचओ जिस बीमारी को गंभीर और खतरनाक मानता है उसे वह पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ़ इंटरनेशनल कंसर्न (PHEIC) की कैटेगरी में डाल देता है. संगठन की इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन कमेटी की इस बैठक में यह भी चर्चा होगी कि क्या कोरोना महामारी को अब भी PHEIC की कैटेगरी में ही रखना चाहिए या नहीं?

कोविड के बढ़ रहे मामलों से WHO चिंतित

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कमेटी की बैठक से पहले पत्रकारों से कहा, “मैं इमरजेंसी कमेटी की सलाह सामने आने से पहले कोई अंतिम राय देना नहीं चाहूंगा, लेकिन कई देशों में कोरोना की स्थिति और मौत के बढ़ते आंकड़ों से मैं बेहद चिंतित हूं.” चीन द्वारा अपनी जीरो-कोविड पॉलिसी को हटाने के बाद उनकी यह पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया है. WHO ने जनवरी 2020 में पहली बार कोरोनो वायरस महामारी की पहचान की थी, जबकि 11 मार्च 2020 को कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया था.

Also Read: Shehbaz Sharif Interview : पाकिस्तान के पीएम ने कहा, भारत से तीन जंग लड़कर सीखा सबक, अब अमन के रास्ते तय करेंगे तरक्की का सफर

चीन में 8 हफ्ते में हुई 170,000 मौतें

WHO प्रमुख ने अपने बयान में चीन में बढ़ते कोविड मामलों का जिक्र इसलिए किया, क्योंकि पिछले आठ हफ्तों में वहां कोविड के कारण कम से कम 1 लाख 70 हजार लोगों की मौत होने की खबर है. रिपोर्टों के अनुसार समिति PHEIC की ख़ास सलाहों पर ध्यान देगी. हालांकि अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि कोविड की स्थिति कितनी “गंभीर और असामान्य” है.

कोविड टीका सबसे कारगर

गौरतलब है कि कोविड-19 और इसका प्रभाव लगातार गंभीर बना हुआ है, लेकिन रैपिड एंटीजन टेस्ट, एंटीवायरल पिल जैसे उपचार और विश्व स्तर पर टीकों के माध्यम से लोगों को वायरस से बचाने में सफलता मिली है. WHO के अनुसार दुनिया की दो-तिहाई से अधिक आबादी को अब तक कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है. उम्मीद है कि WHO की बैठक में लिए गए फैसलों का एलान 30 जनवरी को किया जाएगा.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 27-01-2023 at 18:52 IST

TRENDING NOW

Business News