भूकंप से हिला इंडोनेशिया, जावा में कम से कम 56 की मौत, 700 लोग घायल | The Financial Express

Earthquake in Indonesia: भूकंप से हिला इंडोनेशिया, जावा में कम से कम 56 की मौत, 700 लोग घायल

Earthquake: यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.6 रही और यह पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में केंद्रित था.

Earthquake shakes Indonesia
इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में आज सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. (फोटो-रॉयटर्स)

Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में आज सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं, इस घटना में दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लगभग 700 लोगों के घायल होने की खबर है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.6 रही और यह पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में केंद्रित था. राष्ट्रीय आपदा मिटिगेशन एजेंसी के प्रमुख सुहरयांतो ने बताया कि कई लोग ढह रही इमारतों के चपेट में आ गए, जिसके चलते वे घायल हो गए. सियांजुर के आसपास कई जगह पर भूस्खलन की भी खबर है. एजेंसी ने कहा कि एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल, एक अस्पताल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं सहित दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं.

Housing Prices: जनवरी-सितंबर के दौरान 8 बड़े शहरों में 5% महंगे हुए घर, लागत में बढ़ोतरी और मांग में मजबूती के चलते बढ़े दाम

लोगों ने खाली की इमारतें

ग्रेटर जकार्ता इलाके में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. राजधानी में गगनचुंबी इमारतें हिल गईं. वहीं, कुछ को खाली करा लिया गया. दक्षिण जकार्ता में एक कर्मचारी विडी प्रिमाधनिया ने कहा, “भूकंप बेहद तेज महसूस हुआ. मेरे सहयोगियों और मैंने इमरजेंसी सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए ऑफिस की नौवीं मंजिल से नीचे आने का फैसला किया.”

Kaynes Technology IPO: डिफेंस शेयरों का बेहतर है ट्रैक रिकॉर्ड, लिस्टिंग पर हुई है कमाई, कायन्‍स टेक भी करेगा कमाल?

प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित देश है इंडोनेशिया

इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आते हैं, लेकिन जकार्ता में उन्हें महसूस करना असामान्य है. इंडोनेशिया की आबादी 27 करोड़ से अधिक है और यह भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी से अक्सर प्रभावित होता रहता है. इस साल फरवरी में, पश्चिम सुमात्रा प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 460 से अधिक घायल हो हुए थे. जनवरी 2021 में, पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 6,500 लोग घायल हो गए थे. 2004 में हिंद महासागर में आए एक शक्तिशाली भूकंप और सुनामी ने एक दर्जन देशों में लगभग 2,30,000 लोगों की जान ली थी, जिनमें से अधिकांश इंडोनेशिया में थे.

(इनपुट-पीटीआई)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 21-11-2022 at 15:55 IST

TRENDING NOW

Business News