Chinese Balloon shot down by America: अमेरिका ने शनिवार को अपने हवाई सीमा क्षेत्र में नजर आ रहे कथित चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया. चीन का गुब्बारा पिछले कई दिनों से अमेरिका हवाई क्षेत्र में चक्कर लगा रहा था. अमेरिका ने चीनी बलून यानी गुब्बारे को जासूस बताया था. जबकि चीन अमेरिका के आरोपो पर सफाई देते हुए संबंधित बलून को मानव रहित सिविलियन एयरशिप बता रहा था. कथित जासूसी बलून को मिसाइल दागकर गिरा देने के बाद अमेरिका और चीन के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका के रवैए पर चीन तिलमिला उठा है और जवाबी कार्रवाई करने की धमकी भी दे डाली है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया चीन के बलून को गिराने का आदेश
चीनी गुब्बारा इदाहो (Idaho) से कैरोलिनास (Carolinas) तक तिरछे दक्षिण-पूर्व मार्ग में यात्रा करते हुए अमेरिकी हवाई क्षेत्र में पिछले 5 दिन से नजर आ रहा था. शनिवार की दोपहर में ये गुब्बारा अमेरिकी सीमा क्षेत्र के समुद्री तट से दूर गया. अटलांटिक महासागर के ऊपरी आसमान में पहुंचने पर कुछ ही क्षणों बाद मिसाइल दागकर बड़े आकार के चीनी बलून को मार गिराया गया. राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारियों से हवाई क्षेत्र में नजर आ रहे चीनी गुब्बारे को नीचे गिराने के लिए कहा. इस पर जवाब में सैन्य अधिकारियों ने सही समय का इंतजार करने की नसीहत दी और चीनी गुब्बारे को गिराने के लिए सबसे सुरक्षित पहुंचने तक रुके.
चीन का ‘गुब्बारा’ पहुंचा अमेरिका, लगा जासूसी का आरोप, अमेरिकी विदेश मंत्री ने रद्द की बीजिंग यात्रा
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के अधिकारियों ने बताया कि गुब्बारे को गिराने का सही समय और स्थान अमेरिकी समयानुसार शनिवार दोपहर करीब 2:39 बजे आया. दक्षिण कैरोलिना (South Carolina) के समुद्री तट से लगभग 6 मील ऊंचाई पर गुब्बारा उड़ रहा था. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के आदेश पर विलमिंगटन (Wilmington), नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) और मायर्टल बीच (Myrtle Beach) और साउथ कैरोलिना (South Carolina) के चार्ल्सटन (Charleston) में एयरपोर्ट पर टेक ऑफ और लैंडिंग करने वाले विमानों को कुछ पलों के लिए रोक दिया गया. लैंग्ली एयर फ़ोर्स बेस से दो F-22 लड़ाकू विमानों में से एक ने 60,000-65,000 फीट की ऊँचाई पर उड़ रहे गुब्बारे को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागकर गिराया.
चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका द्वारा उसके गुब्बारे को गिराए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. अमेरिका के इस प्रतिक्रिया का कड़ा विरोध किया है. चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि बीजिंग ने वाशिंगटन को बार-बार बताया कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र में नजर आ रहा गुब्बारा एक असैन्य विमान है जो अनजाने में अमेरिका के ऊपरी आसमान में चला गया है. उन्होंने अमेरिका को बताया था कि गुब्बारे की उपस्थिति “पूरी तरह से आकस्मिक” थी.