Adani Group acquires Israeli port: अडानी ग्रुप ने अब इजरायल में भी खरीदा बंदरगाह, 1.2 अरब डॉलर में हुई Haifa Port की डील | The Financial Express

Adani Group acquires Israeli port: अडानी ग्रुप ने अब इजरायल में भी खरीदा बंदरगाह, 1.2 अरब डॉलर में हुई Haifa Port की डील

Adani Group acquires Haifa port : इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने इस डील को बताया ‘मील का पत्थर’, तेल अवीव में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस लैब भी खोलेगा अडानी ग्रुप

adani
Adani Group acquires Israeli port: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी का बिजनेस होल्ड पश्चिमी देशों में उतना नहीं है. इस डील पर साइन होने के बाद अडानी अपना व्यापार यूरोप में भी बढ़ा सकते हैं.

Adani Group acquires Israeli port: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को एक बड़ी डील हाथ लगी है. अब अडाणी ग्रुप की कंपनी Adani Ports का इजरायल की एक पोर्ट पर मालिकाना हक हो गया है. अडानी समूह ने इजरायल के सबसे बड़े पोर्ट हाइफा पोर्ट(Haifa Port) को खरीदने की बोली 1.2 बिलियन में जीत ली है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) और गदोत ग्रुप (Gadot Group) ने इजरायल के हाइफा पोर्ट (Haifa Port) की बिडिंग में विनिंग बिड लगाई. 

अडाणी पोर्ट्स की होगी पोर्ट में 70% हिस्सेदारी

अडानी ग्रुप की पोर्ट कंपनी ने जानकारी दी कि एपीसेज (APSEZ) और गदोत ग्रुप (Gadot Group) के कंसोर्टियम ने हाइफा पोर्ट (Haifa Port) कंपनी के 100 फीसदी शेयर यानी पूरी हिस्सेदारी खरीदने की नीलामी जीत लिया है. इस कंसोर्टियम में अडानी पोर्ट्स की 70 फीसदी हिस्सेदारी है और गदोत ग्रुप की 30 फीसदी हिस्सेदारी है. अब इस पोर्ट पर कंसोर्टियम का साल 2054 तक मालिकाना हक रहेगा.

भारत और इजरायल के बीच होगी कनेक्टिविटी में सुधार

हाइफा पोर्ट के एक्वीजीशन के सौदे पर साइन करने के खुद इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मौजूद थे. उन्होंने इजरायल में निवेश को और बढ़ने के लिए अडानी ग्रुप से बात की. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अडानी समूह के साथ हाइफा बंदरगाह सौदे को “मील का पत्थर” बताया. उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. 

इजरायल का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है हाइफा

हाइफा का बंदरगाह शिपिंग कंटेनरों के मामले में इजरायल में दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है और शिपिंग टूरिस्ट क्रूज जहाजों में सबसे बड़ा है. डील साइन होने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि100 साल पहले, फर्स्ट वर्ल्ड वार के दौरान बहादुर भारतीय सैनिकों ने हाइफा शहर को मुक्त कराने में मदद की थी और आज फिर से एक मजबूत भारतीय निवेशक हाइफा शहर को लिबरेट कराने में मदद कर रहे हैं.

अडानी ने क्या कहा?

डील साइन होने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी इजरायली पीएम नेतन्याहू से मिलकर खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह डील जीतकर खुशी हो रही है. यह डील मेडिटेरियन सी के लॉजिस्टिक्स के लिए गेम चेंजर साबित होगा. अडानी ने इस पोर्ट को पूरी तरह से बदल देने का वादा करते हुए कहा कि आज का हाइफा से कल के हाइफा से बहुत अलग दिखेगा. उन्होंने कहा कि इस शहर को बदलने के लिए अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे.

 यूरोपियन पोर्ट पर अडानी की नजर

कभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी का बिजनेस होल्ड पश्चिमी देशों में उतना नहीं है. इस डील पर साइन होने के बाद अडानी अपना व्यापार यूरोप में भी बढ़ा सकते हैं. हाइफा पोर्ट की बिड जीतने पर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के सीईओ करण अडानी ने कहा कि कंपनी को वैश्विक ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी में बदलने के लिए यह बड़े कदमों में से एक है. अडानी पोर्ट्स के मुताबिक इस खरीदारी के जरिए उनकी कंपनी यूरोपियन पोर्ट सेक्टर में अपना दखल बढ़ाएगी.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-01-2023 at 21:37 IST

TRENDING NOW

Business News