
Coronavirus Live Updates: विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 2 करोड़ के पार पहुंच गई. दुनियाभर के कोविड मीटर की बात करें तो विश्व में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,00,23,016 पहुंच गई है. अब तक कुल मौतें 733,973 हो चुकी हैं. वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं. भारत में पिछले कुछ दिनों में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि दुनियाभर में कोविड19 से ठीक होने वालों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी तक 12,897,813 लोग ठीक हो चुके हैं. कुल मामलों में से 99 फीसदी केस माइल्ड हैं.
भारत में कोरोनावायरस कोविड19 के मामले 22 लाख के पार चले गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए और 871 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 22,68,676 हो गई है. कुल मामलों में से 6,39,929 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 15,83,490 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में 1007 नई मौतें हुई हैं.
Highlights
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 5041 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए. कुल केस 1,31,763 हो चुके हैं और अब तक 2176 लोगों की जान गई है.
कर्नाटक में अब तक 1,05,599 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. 6257 नए मामले मिलने के बाद कोविड19 के एक्टिव केस 79606 हो गए हैं और कुल केस का आंकड़ा 1,88,611 हो गया है. राज्य में अब तक 3398 की जान गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 11088 नए मामले मिले हैं. इसके बाद राज्य में कोविड19 के कुल केस 5,35,601 हो गए हैं. अब तक इस महामारी से महाराष्ट्र में 18306 लोगों की जान गई है और एक्टिव केस 1,48,553 हैं.
तमिलनाडु में आज कोरोना के 5,834 केस, 6,005 डिस्चार्ज और 118 मौत हुई हैं. राज्य में कुल केस की संख्या अब 3,08,649 हो गई है जिसमें 2,50,680 डिस्चार्ज, 52,810 एक्टिव केस और 5,159 मौतें शामिल हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1257 नए मामले, 727 रिकवर और 8 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में कुल केस की संख्या 1,47,391 हो गई है जिसमें 1,32,384 रिकवर और 4139 मौतें शामिल हैं.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 276 नए मामले, 172 रिकवरी और 2 लोगों की मौत हुई है. इससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5900 हो गई है जिसमें 2,277 एक्टिव केस, 3,532 रिकवर और 91 मौतें शामिल हैं.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने जानकारी दी है कि देश में कोविड वेक्सीन को रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई है. यह दुनिया की ऐसी पहली वैक्सीन है, जिसे किसी देश में रेगुलेटरी मंजूरी मिली हो. खबर के मुताबिक कोविड 10 का पहला टीका रूस के राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को लगाया गया है. रूस ने हाल ही में यह दवा किया था कि वहां वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रॉयल पूरी तरह से सेफ और कारगर रहा है. इसे मिड अगस्त तक मंजूरी मिल जाएगी. जिसके बाद अक्टूबर यानी इसी साल से इसका इस्तेमाल आम आदमी के लिए हो सकेगा. रूस ने दावा किया है कि वह देश में अक्टूबर से ही मास वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू करने वाला है. पूरी खबर के लिए यहां पढ़ें- Russia Coronavirus Vaccine: रूस में दुनिया का पहला कोविड-19 वैक्सीन मंजूर, पुतिन की बेटी को भी लग चुका है टीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में टेस्टिंग रेट कम है और जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहां टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत सामने आई है. खासतौर पर बिहार, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में टेस्टिंग बढ़ाने पर खास बल देने की बात इस समीक्षा में निकली है. मोदी ने कहा कि आज 80 प्रतिशत एक्टिव मामले इन दस राज्यों में हैं, इसलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन सभी राज्यों की भूमिका बहुत बड़ी है. आज देश में एक्टिव मामले 6 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले हमारे इन दस राज्यों में ही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम के साथ बैठक में कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़कर हर दिन 7 लाख तक पहुंच चुकी है और लगातार बढ़ भी रही है. इससे संक्रमण को पहचानने और रोकने में जो मदद मिल रही है, आज हम देख रहे हैं. हमारे यहां औसत मृत्यु दर पहले भी दुनिया के मुक़ाबले काफी कम थी, संतोष की बात है कि ये लगातार और कम हो रही है. उन्होंने कहा कि अब तक का हमारा अनुभव है कि कोरोना के खिलाफ कंटेनमेंट, कांटैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस, सबसे प्रभावी हथियार है. अब जनता भी इस बात को समझ रही है, लोग सहयोग कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना वायरस नेगेटिव टेस्ट किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर वे कल तक आइसोलेशन में रहेंगे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश का डबलिंग रेट 20 दिन के करीब है और दिल्ली में डबलिंग रेट 50 दिन से ऊपर है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती लोगों में एक तिहाई से ज्यादा लोग दिल्ली के बाहर के हैं.
पीएम मोदी के साथ कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वर्तमान में राज्य आपदा राहत कोष में गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना से जुड़े खर्च के लिए 35 फीसदी की सीमा पर्याप्त नहीं है. उन्होंने पीएम से राज्यों के लिए एक उदार आर्थिक पैकेज की मांग की.
ओडिशा में कोरोना के 1,341 नए मामले और 1,236 लोग रिकवर हुए हैं. कुल केस की संख्या 48,796 हो गई है जिसमें 15,427 एक्टिव केस, 33,020 रिकवरी शामिल हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर स्थिति की चर्चा करने के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की.
भारत सरकार के मुताबिक, भारत में अब 28.21 फीसदी एक्टिव केस, 69.80 फीसदी रिकवर और 1.99 फीसदी मौतें हैं.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 53,601 मामले और 871 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 22,68,676 हो गई है जिसमें 6,39,929 एक्टिव केस, 15,83,490 डिस्चार्ज और 45,257 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में लॉकडाउन 11 अगस्त से 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है.
तमिलनाडु में 5914 नए केस मिलने के बाद एक्टिव केस 53,099 हो गए हैं. कोविड19 के कुल केस 3,02,815 पर जा पहुंचे हैं. अब तक 2,44,675 मरीज ठीक हुए हैं और 5,041 जानें गई हैं.
आंध्र प्रदेश में कोरोना से अब तक 2116 लोगों की जान गई है. राज्य में 7665 नए मामले मिलने के बाद कोविड19 के कुल केस 235525 हो गए हैं. एक्टिव केस 87,773 हैं और अब तक 1,45,636 मरीज ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोविड19 के 9181 नए मामले मिलने के बाद कुल केस 5,24,513 हो गए हैं. इसमें से 1,47,735 एक्टिव केस हैं. अब तक 18050 लोगों की जान गई है और 3,58,421 मरीज ठीक हो चुके हैं.
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया के कुछ सेक्शंस में ऐसी रिपोर्ट हैं कि रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेनों को 30 सितंबर तक रद्द कर दिया है. ये रिपोर्ट सही नहीं हैं. रेल मंत्रालय की ओर से कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोविड19 ने रिकवर हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को मणिपाल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. मुख्यमंत्री को 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (ANI)
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु एप से जिनको अलर्ट जारी हुआ है उनमें से 7,83,503 लोगों को राज्य मुख्यालय से कॉल किया गया है. अब तक सर्विलांस से 51110 इलाकों में 1,65,11,267 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,31,19,407 लोग रहते हैं.
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार शाम मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि अब तक प्रदेश में 76724 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. कुल 2120 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 91,020 सैंपल्स की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 32,09,587 टेस्ट किए जा चुके हैं.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद ही जानकारी दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड19 टेस्ट कराने और सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा है.
श्रीलंका की नई संसद कोविड19 हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ 20 अगस्त को पहली बार बैठक करेगी. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि विजिटर को अनुमति नहीं दी गई है. श्रीलंका, एशिया के कुछ उन चुनिंदा देशों में है, जहां कोविड19 महामारी के बीच आम चुनाव हुए हैं. वहा 2844 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 2579 रिकवर हो गए हैं. जबकि अबतक 11 की जान गई है. प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे की अगुवाई वाली श्रीलंका पीपल्स पार्टी (SLPP) को बीते 5 अगस्त को हुए आम चुनाव में शानदार जीत हासिल हुई है. 225 सदस्यीय संसद में उन्हें दो तिहाई बहुमत हासिल हुआ है. SLPP ने 150 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि विपक्ष 75 सीटों पर ही सिमट गया.(PTI)
पाकिस्तान में कोरोनावायरस कोविड19 के मामले बढ़कर 284,660 हो गए हैं. पाकिस्तान सरकार के अनुसार, बीते 24 घंटे में 539 नए मामले सामने आए हैं. अबतक पाकिस्तान में कोरोना से 6097 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 260764 मरीज रिकवर हो चुके हैं. 776 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. (PTI)
गुजरात सरकार ने कोविड19 से निपटने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क की अनिवार्यता पर जोर दे रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को बताया कि गुजरात में मास्क न पहनने पर जुर्माने को 11 अगस्त से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. (ANI)
राजस्थान में आज 598 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 53,095 हो गई है और कुल 795 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,946 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 9 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 2,45,83,558 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,77,023 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 22,15,074 हो गई है. कुल मामलों में से 6,34,945 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 15,35,743 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं.
एशिया में कोविड पॉजिटिव की संख्या करीब 50 लाख पहुंच गई है. इसमें से 40 फीसदी मामले भारत में ही हैं. वहीं, एशिया में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत के बाद सबसे ज्यादा 3 लाख 24 हजार मामले ईरान में हैं.
दुनिया में 1 करोड़ केस होने में 180 दिन लगे थे. जबकि 1 करोड़ से 2 करोड़ मामले होने में केवल 43 दिन लगे हैं. अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही 50 फीसदी मरीज हैं.
दुनिया में पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा नए मामले भारत में सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों से रोजाना मिल रहे मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि भारत से इस मामले में अमेरिका पीछे है.
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों में सबसे आगे अमेरिका है. अमेरिका में अब तक 5,199,444 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 165,617 मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां पर 3,035,582 कुल मामले हैं. देश में कुल 101,136 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीसरे नंबर पर भारत है.