आर्थिक बदहाली के बुरे दौर से गुजर रहा पाकिस्तान कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बौखला गया है. बीते कुछ हफ्तों की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से कई बार भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और परमाणु हमले की चेतावनी दी जा चुकी है. इस बीच, असल सवाल यह है कि यदि असल में दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात सामने आते हैं तो भारत के मुकाबले पाकिस्तान की जंगी और परमाणु ताकत कहां टिकती है.
थल सेना (ARMY)
भारत
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फार स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) के अनुसार, 2018 में भारत के पास 12 लाख ताकतवर सेना है. थल सेना के जंगी बेड़े में 3565 से अधिक युद्धक टैंक, 3100 इन्फेंटरी फाइटिंग व्हीकल्स, 336 आर्म्ड पर्सनल कैरियर और 9719 आर्टिलरी गन की जबरदस्त ताकत है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान आर्मी में 5,60,000 लाख सैनिक हैं. इनके पास 2496 टैंक, 1605 आर्म्ड पर्सनल कैरियर और 4472 आर्टिलरी गन है.
वायु सेना (AIR FORCE)
भारत
भारत के वायुसेना ताकतवर 1.27 लाख सैनिकों की फौज है. इसके पास 814 लड़ाकू विमान यानी फाइटर जेट हैं. इनमें मिग 21 बायसन, मिराज 2000 की ताकत शामिल है. जल्द ही भारतीय वायु सेना के बेड़ें में राफेल फाइटर जेट भी शामिल होने जा रहा है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान के वायुसेना के जंगी बेड़े में 425 कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट यानी लड़ाकू विमान हैं. पाकिस्तान के पास चीन का एफ7 पीजी और अमेरिका का एफ16 फाइटर जेट है.
नौसेना (NAVY)
भारत
भारतीय नौसेना की ताकत भी जबरदस्त है. इसके जंगी बेड़े में एक एयरक्रॉफ्ट कैरियर है. इसके अलावा, भारतीय नौसेना के पास 16 पनडुब्बी, 14 डिस्ट्रायर्स, 13 युद्धपोत, 106 पेट्रोल एंड कोस्टल जहाज और 75 युद्धक क्षमता से लैस एयरक्राफ्ट की ताकत है. नौसेना में 67,700 सैनिक है, जिनमें मरीन्स और नेवल एविएशन स्टॉफ शामिल हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की नौसेना भारत के मुकाबले कहीं नहीं टिकती है. पाकिस्तानी नौसेना के जंगी बेड़े में 9 युद्धपोत, 8 पनडुब्बी, 17 पेट्रोल और कोस्टल जहाज और 8 युद्धक एयरक्रॉफ्ट हैं.
मिसाइल और परमाणु हथियार
एशिया महाद्वीप के दोनों ताकतवर मुल्क भारत और पाकिस्तान मिसाइल और परमाणु ताकत से लैस है.
मिसाइल
वाशिंगटन में सेंटर फार स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के अनुसार, भारत के पास 9 तरह की ऑपरेशनल मिसाइल्स हैं. इनमें अग्नि- 3 मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 5000 किमी तक है.
पाकिस्तान की बात करें तो, इसका इसका पूरा मिसाइल प्रोग्राम चीन के सहयोग से खड़ा हुआ है. पाकिस्तान के पास मध्यम दूरी की मिसाइल हैं. पाकिस्तान के सबसे अधिक अधिक दूर तक मार करने वाली मिसाइल शाहीन- 2 है जिसकी मारक क्षमता 2000 किमी तक है.
परमाणु हथियार
भारत
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, भारत के पास 130-140 एटम बम की ताकत है.
पाकिस्तान
SIPRI के अनुसार, पाकिस्तान के पास 140-150 परमाणु हथियार हैं.
(नोट: सैन्य ताकत का आंकड़ा 2018 की रिपोर्ट के आधार पर है.)