Twitter-Meta के बाद अब Amazon में भी छंटनी की तैयारी, 10 हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी | The Financial Express

Amazon Layoffs: Twitter-Meta के बाद अब अमेजन में भी छंटनी की तैयारी, 10 हजार कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते यह दावा किया कि यह छंटनी कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी जॉब में किए जाने की संभावना है.

Amazon plans to lay off 10,000 people starting this week
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इस हफ्ते 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है.

Amazon Layoffs: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इस हफ्ते 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है. यह छंटनी कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी जॉब में किए जाने की संभावना है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते यह दावा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी में कटौती ई-कॉमर्स दिग्गज की डिवाइस यूनिट पर होगा, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा आता है. साथ ही इसके रिटेल डिवीजन और ह्यूमन रिसोर्सेज में भी छंटनी की संभावना है. हालांकि, कंपनी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सवालों का अब तक जवाब नहीं दिया.

Stocks in News: NDTV, L&T Infotech, Mindtree, Zomato समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Amazon ने हाल ही में दिए थे संकेत

बता दें कि, पिछले साल 31 दिसंबर तक Amazon के पास 16 लाख से अधिक फुल-टाइम और पार्ट-टाइम कर्मचारी थे. कंपनी ने हाल ही में कहा था कि अगले कुछ महीनों तक कॉर्पोरेट कर्मचारियों की भर्ती नहीं की जाएगी. Amazon ने बिजी हॉलिडे सीजन के दौरान ग्रोथ में स्लोडाउन को लेकर चेताया था, जिसके कुछ दिनों हफ्तों बाद कर्मचारियों की छंटनी की खबर आई है. बता दें कि हॉलिडे सीजन के दौरान कंपनी सबसे ज्यादा सेल करती है. अमेजन ने कहा था कि बढ़ती कीमतों के कारण कंज्यूमर्स और बिजनेस के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं.

Stock Market Live: मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 80 अंकों की तेजी, निफ्टी 18,353 पर

ट्विटर और मेटा समेत इन्होंने भी किया है छंटनी का एलान

अमेज़ॅन लेटेस्ट अमेरिकी कंपनी है जो संभावित आर्थिक मंदी को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. बता दें कि पिछले हफ्ते, फेसबुक-पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स ने एलान किया था कि लागत पर लगाम लगाने के लिए वह 11,000 से अधिक लोगों नौकरी से निकालने की योजना बना रही है. यह संख्या कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 13% है. इसके अलावा, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क समेत Microsoft Corp और Snap Inc ने भी छंटनी का एलान किया है.

(इनपुट-रॉयटर्स)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 15-11-2022 at 10:31 IST

TRENDING NOW

Business News