Amazon Founder Jeff Bezos Loses Wealth: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को कंपनी में छंटनी करने का एलान भारी पड़ गया है. कंपनी में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बाद अमेजन के शेयरों में 1 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. शेयर 85.82 डॉलर से टूटकर 85.14 डॉल पर सेटल हुआ. इन सबके बीच अमेजन फाउंडर जेफ बेजोर की दौलत में भी 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 5000 करोड़ रुपये की कमी आई है. बता दें कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने बुधवार को कहा था कि अनिश्चित अर्थव्यवस्था के बीच हो रही छंटनी से उसके 18,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे.
असल में मंदी की मार झेल रही आईटी कंपनियां धड़ाधड़ कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. फेसबुक और ट्विटर के बाद ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी 18000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. लेकिन कर्मचारियों को निकालने का यह फैसला कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस के लिए उल्टा पड़ गया है.
1 साल में 6.7 लाख करोड़ घटी दौलत
बता दें कि अभी जेफ बेजोस की कुल नेट वर्थ 10600 करोड़ डॉलर है. वह टॉप अमीरों में छठें नंबर पर हैं. बीते 1 साल में उन्हें भारी नुकसान हुआ है. पिछले साल 5 जनवरी को उनकी दौलत 19000 करोड़ डॉलर थी. जो अब 8400 करोड़ डॉलर घट चुकी है. यानी 1 साल में 6.72 लाख करोड़ दौलत घटी है.
8000 अतिरिक्त कर्मचारी निकाले जाएंगे
अमेजन ने साल 2022 में करीब 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी. बीते बुधवार को कंपनी ने उसके अलावा 8000 और कर्मचारियों को निकाले जाने की बात कही हे. इस खबर के बाद से निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ गया है और उन्होंने शेयर में मुनाफा वसूली की. इस बिकवाली में अमेजन का शेयर 1 फीसदी टूट गया.
Govt Schemes 2023: अब NSC, SCSS, TD, KVP में जल्दी डबल होगा पैसा, नए साल से कितना बढ़ा फायदा
अमेजन के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी पिछले कुछ दिनों में अच्छी खासी गिरावट आई है. 2022 में कंपनी का मार्केट कैप 834.06 बिलियन डॉलर घट गया था. पिछले एक साल में मार्केट कैप के मामले में Amazon टॉप लूजर्स में शामिल है.