PMJDY: भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग ने वह समय जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत लाभार्थी अपने बैंक अकाउंट में भेजे गए 500 रुपये की राशि को निकाल सकते हैं. वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव देबाशीश पांडा ने शनिवार को ट्वीट किया कि PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को 500 रुपये की मई महीने की किस्त बैंकों में भेजी जा रही है. ट्वीट में उन्होंने कहा कि ये पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, बैंकों में भीड़ से बचने के लिए समय सारणी के मुताबिक ब्रांच, CS, बैंक मित्रों से राशि लें. स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें.
PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत PMJDY के महिला खाता धारकों को Rs.500 की मई माह की किश्त बैंकों में भेजी जा रही है। पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, बैंकों में भीड़ से बचने के लिए नीचे वाले समय सारणी अनुसार ब्रांच, CSP, बैंक मित्रों से रक़म लें। स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें। @FinMinIndia pic.twitter.com/OFsUwJwHIo
— Debasish Panda (@DebasishPanda87) May 2, 2020
बैंक खाते की आखिरी संख्या के मुताबिक समय
समय बैंक खाते की आखिरी संख्या के मुताबिक हैं. जिन धारकों की खाता संख्या शून्य या एक पर खत्म हो रही है, वे 4 मई को पैसे निकाल सकते हैं. इसी तरह जिनकी खाता संख्या दो या तीन पर खत्म है, वे 5 मई को विद्ड्रॉल कर सकते हैं. जिन लोगों की खाता संख्या चार या पांच के साथ खत्म है, वे 6 मई की तारीख को अपनी राशि निकाल सकते हैं. छह और सात वाली बैंक खाताधारक 8 मई को विद्डॉल कर सकते हैं.
इसके अलावा जिन लोगों की खाता संख्या आठ या नौ पर खत्म हो रही है, वे 11 मई को विद्ड्रॉल कर सकते हैं. अगर कोई खाताधारक दिए गए समयसारिणी के मुताबिक विद्ड्रॉल नहीं करना चाहते हैं, वे इस पैसे को 11 मई के बाद किसी भी तारीख को निकाल सकते हैं.
UP: कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को अपने घर के लिए मिलती है 1 लाख की मदद, कैसे ले सकते हें फायदा
पिछले महीने 32 करोड़ लोगों को मिली सहायता
सरकार के मुताबिक, पिछले महीने 32 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली थी. पैकेज के तहत लगभग 19.86 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों को अपने खाते में 500 रुपये की राशि मिली है. 13 अप्रैल 2020 की तारीख को कुल 9,930 करोड़ रुपये का वितरण हो चुका था. इसी के साथ 5.29 करोड़ लाभार्थियों को स्कीम के तहत मुफ्त राशन अनाज मिला है. पीएम उज्जवला योजना के तहत अब तक करीब 1.39 करोड़ सिलेंडर की बुकिंग हुई है और लगभग 97.8 लाख मुफ्त सिलेंडर लाभार्थियों के डिलीवर हो चुके हैं.