
Assembly Elections Updates: पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. मंगलवार यानी 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण का मतदान हुआ. वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी वोटिंग हुई. इन सभी 5 राज्यों में कुल 475 विधानसभा सीटो के लिए वोट डाले गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों में भारी मतदान की अपील की है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं जिससे कि वोटिंग के दौरान लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को एक साथ ही आएंगे.
असम में 80% से अधिक और बंगाल में 78% मतदान
शाम 07:11 तक असम में में 82.29%, केरल में 70.04%, पुड्डुचेरी में 78.13%, तमिलनाडु में 65.11% और पश्चिम बंगाल में 77.68%फीसदी मतदान हुआ.
तमिलनाडु: डीएमके सांसद के कनिमौझी ने पीपीई किट पहन किया मतदान
डीएमके सांसद के कनिमौझी कोरोना पॉजिटिव हैं जिसके चलते उन्होंने चेन्नई के मैलापोर में एक पोलिंग स्टेशन पर पीपीई किट पहन मतदान किया. चुनाव आयोग ने शाम 6 और 7 बजे के बीच कोरोना पॉजिटिव लोगों को मतदान की मंजूरी दी थी.
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव में शाम 7.11 बजे तक 77.68% मतदान हुआ. इससे पहले ईवीएम विवाद में बीजेपी ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा, आज पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का चुनाव है और टीएमसी की कोशिशें एक बार फिर पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी हैं. पिछली रात उलूबेरिया में टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से 4 वीवीपीएटी व ईवीएम पाए गए जिसके साथ छेड़छाड़ की गई. मशीनें ऐसी कार से लाई गई जो चुनावी ड्यूटी पर थीं. यह बहुत गंभीर मामला है क्योंकि आज मतदान है. चुनाव आयोग ने इन मशीनों का प्रयोग नहीं करने का फैसला किया है और संबंधित ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि यह और बड़ा मामला हो सकता है जितना सामने दिख रहा है, ऐसे में हमारी मांग की टीएमसी नेता के घर पाए गए वीवीपीएटी व ईवीएम की पूरी जांच हो.
177-उलूबेरिया नॉर्थ असेंबली कांस्टिटुएंसी सेक्टर 17 के असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर्स तपन कुमार सरकार, संजीब मजूमदार, मिथुन चक्रबर्ती को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. इन लोगों को 5 अप्रैल को अपने संबंधी के घर पर रिजर्व ईवीएम को ले जाने के चलते सस्पेंड किया गया है. हावड़ा के डीएम व जिला चुनाव अधिकारी ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर वोटिंग
बंगाल में चुनाव के तीसरे चरण में आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं जो 205 प्रत्याशियों के भागय का फैसला करेंगे. इनमें से 39,93,280 पुरुष और 38,58,902 महिला वोटर हैं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए 618 कंपनियों को 10 हजार 871 सेंटर्स पर तैनात किया गया है. पश्चिम बंगाल में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 832 कंपनियां तैनात की गई हैं. साथ ही क्विक रेस्पॉन्स टीम्स (क्यूआरटी) की 214 कंपनियां तीसरे चरण में मौजूद रहेंगी.
असम में 337 उम्मीदवार मैदान में
वहीं असम में 6 अप्रैल को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. मंगलवार को होने वाले मतदाव में राज्य के मंत्री हिमंता बिस्व सरमा सहित 337 उम्मीदवार के लिए वोटिंग की रही है.
Highlights
शाम 7:11 बजे तक विधानसभा चुनावों में वोट प्रतिशत इस तरह हैं:
असम 82.29%, केरल 70.04%, पुडुचेरी 78.13%, तमिलनाडु 65.11% और पश्चिम बंगाल 77.68%.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 05:34 तक असम में 78.94%, केरल में 69.95%, पुड्डुचेरी में 77.90%, तमिलनाडु में 63.47% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ.
https://platform.twitter.com/widgets.js
3 बजे तक बंगाल में 68.04 फीसदी मतदान हुआ.
अन्नाद्रमुक के बाबू गुरुगवेल ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एक याचिका दायर की है. स्टालिन ने आज मतदान के दौरान अपनी पार्टी लोगो वाला शर्ट पहना हुआ था जिसे लेकर यह याचिका दायर की गई है.
177-उलूबेरिया नॉर्थ असेंबली कांस्टिटुएंसी सेक्टर 17 के असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर्स तपन कुमार सरकार, संजीब मजूमदार, मिथुन चक्रबर्ती को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. इन लोगों को 5 अप्रैल को अपने संबंधी के घर पर रिजर्व ईवीएम को ले जाने के चलते सस्पेंड किया गया है. हावड़ा के डीएम व जिला चुनाव अधिकारी ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.
https://platform.twitter.com/widgets.js
177-उलूबेरिया नॉर्थ असेंबली कांस्टिटुएंसी सेक्टर 17 के असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर्स तपन कुमार सरकार, संजीब मजूमदार, मिथुन चक्रबर्ती को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. इन लोगों को 5 अप्रैल को अपने संबंधी के घर पर रिजर्व ईवीएम को ले जाने के चलते सस्पेंड किया गया है. हावड़ा के डीएम व जिला चुनाव अधिकारी ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.
https://platform.twitter.com/widgets.js
असम सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिश्वा सर्मा ने गुवाहादी के अमिनगांव में एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने एड्डापडी के सिलूवंपलायम में एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया और उन्होंने राज्य के सभी लोगों से मतदान की अपील की.
एक आईटीबीपी जवान के तीसरे चरण के चुनाव के दौरान सुंदरबन के कुल्पी में एक वरिष्ठ नागरिक को एक पोलिंग बूथ पर गोद में लेकर पहुंचाया.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा, आज पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का चुनाव है और टीएमसी की कोशिशें एक बार फिर पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी हैं. पिछली रात उलूबेरिया में टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से 4 वीवीपीएटी व ईवीएम पाए गए जिसके साथ छेड़छाड़ की गई. मशीनें ऐसी कार से लाई गई जो चुनावी ड्यूटी पर थीं. यह बहुत गंभीर मामला है क्योंकि आज मतदान है. चुनाव आयोग ने इन मशीनों का प्रयोग नहीं करने का फैसला किया है और संबंधित ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि यह और बड़ा मामला हो सकता है जितना सामने दिख रहा है, ऐसे में हमारी मांग की टीएमसी नेता के घर पाए गए वीवीपीएटी व ईवीएम की पूरी जांच हो.
https://platform.twitter.com/widgets.js
बीजेपी कैंडिडेट खुशबू सुंदर ने कहा, हमने पाया है कि डीएमके कई वोटर्स को पैसे बांट रही है. इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से कर दी है. डीएमके किसी भी तरीके से जीतना चाहती है चाहे वह तरीका गलत ही क्यों न हो.
तमिल अभिनेता विजय ने मतदान के लिए मतदान केंद्र तक जाने के लिए साइकिल का सहारा लिया.
पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 14.62%, तमिलनाडु में 13.80% और असम में 11.31% वोटिंग हुई. केरल में 9:30 तक 16.07 फीसदी मतदान हुआ.
पूर्व सीपीएम राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णा ने मतदान के बाद कहा कि अगर भगवान को भी मतदान करना होता तो वे एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फंट) को मतदान करते.#KeralaElections
डीएमके प्रेसिडेंट एमके स्टालिन ने सत्तारुढ़ एआईडीएमके पर कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान रोकने को कोशिश का आरोप लगाया. स्टालिन ने कहा, सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुख के खिलाफ जनलहर है. 2 मई को द्रमुक के पक्ष में बेहतर रिजल्ट आएंगे. हारने के डर से अन्नाद्रमुक कुछ सीटों पर मतदान रुकवाने की कोशिश कर रही.#TamilNaduElections2021
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने शिवगंगा जिले के तिरुप्पथूर में पोलिंग बूथ पर मतदान किया.#TamilNaduElections
तमिल अभिनेता अजीत कुमार और उनकी पत्नी शालिनी ने तिरुवन्मियूर में एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया और तमिल अभिनेता विजय ने चेन्नई में वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल, नीलांकराई में मतदान किया.#TamilNaduElections
तेलंगाना के गवर्नर और पुड्डुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ तमिलसाई सौंदर्यराजन ने चेन्नई के विरुगंबक्कम में एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया.#TamilNaduElections
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कन्नूर में मतदान किया. उन्होंने कहा, केरल में मोर्टलिटी रेट 0.4 फीसदी है. हमने कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक कल्याण को लेकर कई उपाय किए. लोग इसे देख रहे हैं और वे हमें मतदान करेंगे.#KeralaElections
मक्कल नीधि मय्यम पार्टी प्रमुख अभिनेता कमल हासन ने ने चेन्नई के तेनमपेट में चेन्नई हाई स्कूल में अपना वोट डाला. वह कोयंबटूर दक्षिण विधान सभा सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. कमल हासन के साथ उनकी बेटी श्रुति और अक्षरा हासन ने भी मतदा किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हो रहे विधान सभा चुनाव में मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव हो रहे हैं. मैं इन राज्यों के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें, खासकर युवा मतदाताओं से.
रजनीकांत ने थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र के स्टेला मैरिस में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
केरल में मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने अपना वोट डाला है. बता दें कि वह बीजेपी प्रत्याशी भी हैं.
राज्य की सभी 234 सीटों के लिए आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है. सत्तारूढ़ AIADMK जहां हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी, वहीं DMK सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है. विधानसभा चुनाव में CM पलानीस्वामी, डेप्युटी सीएम पनीरसेल्वम, DMK चीफ एमके स्टालिन, ऐक्टर कमल हासन समेत 3998 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. AIADMK यहां एनडीए की सहयोगी के तौर पर चुनाव मैदान में है जिसमें BJP, पीएमके और अन्य क्षेत्रीय दल भी शामिल हैं.
केरल में मंगलवार को प्रदेश की सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोटिंग हो रही है. 140 सीटों के लिए यहां कुल 957 उम्मीदवार मैदान में हैं. केरल के कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरुष और 1,41,62,025 महिला हैं. 290 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं.
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान हो रहा है. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन और भाजपा-एआइएनआरसी-एआइएडीएमके गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.
सभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में 6 अप्रैल को चुनाव हो रहे हैं और असम में मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग के बाद से चुनाव खत्म हो जाएंगे. पश्चिम बंगाल में आगे भी 3 चरणों में मतदान होगा.