Weather Update: भारत में अप्रैल की गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि देश में पिछले 122 सालों में इस तरह की गर्मी नहीं पड़ी है. इसके बारे में वैज्ञानिक हमें चेतावनी देते रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि मई के महीने में भी भीषण गर्मी का यह सिलसिला जारी रहेगा. आईएमडी के मासिक पूर्वानुमान से पता चलता है कि दक्षिण भारत को छोड़कर, देश के बाकी हिस्सों में तापमान काफी ज्यादा रहने के आसार हैं. इस दौरान, तापमान दिन के साथ ही रातों में भी सामान्य से ज्यादा रहेंगे. भीषण गर्मी के चलते अधिकांश उत्तर भारतीय शहरों में बिजली की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है.
मई में गर्मी से कोई राहत नहीं
मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अप्रैल में साल 1900 के बाद से सबसे ज्यादा एवरेज अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. अनुमान है कि आगे मई में भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में मई में रातों में भी तापमान सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है. महापात्र ने कहा, “उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों – जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात में मई में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है.”
दिल्ली में क्या है हाल
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लगातार तीसरे दिन सफदरजंग मौसम वेधशाला का अधिकतम तापमान शनिवार को 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल परिसर में शनिवार को अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय राजधानी के किसी भी मौसम केंद्र में सबसे अधिक है. गुड़गांव में अधिकतम तापमान थोड़ा कम 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
आगे कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राष्ट्रीय राजधानी में 2 और 4 मई को धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि 5 मई को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की उम्मीद है. अगले छह दिनों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है. रात में दर्ज न्यूनतम तापमान 25 या 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है.
(इनपुट-पीटीआई, इंडियन एक्सप्रेस)