Himachal Pradesh Election 2022, Voting in Himachal Pradesh Live: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य के 7,884 पोलिंग बूथ पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. वोटर शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने 52 वोटरों के लिए लाहौल स्पीति जिले के स्पीति क्षेत्र में काजा के ताशीगंग में 15,256 फीट की ऊंचाई पर देश के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ की स्थापना की है. आज हिमाचल प्रदेश के 55 लाख वोटर 68 विधानसभा सीटों के लिए अपना फैसला EVM में बंद कर देंगे. इस चुनाव के नतीजों का एलान 8 दिसंबर को किया जाएगा.
एफडी पर 7.85% ब्याज दे रहा ये बैंक, 600 दिनों के डिपॉजिट पर स्पेशल ऑफर, चेक करें डिटेल
412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता
इस चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती जैसे कद्दावर नेताओं की सिसायी साख दांव पर लगी है. इस चुनाव में 68 सीटों के लिए कुल 412 प्रत्याशी सियासी दांव लगा रहे हैं.
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 65.92% मतदान हुआ है.
8 दिसंबर को आयेगा चुनाव का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न. धर्मशाला और शिमला के स्ट्रॉन्ग रूम जमा होंगे ईवीएम और वीवीपैट.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर मतदान पूरा.
हिमाचल प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 55% मतदान दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश के ताशीगंग में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर 52 में से 51 मतदाताओं ने मतदान किया. 98.08% मतदान दर्ज किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19 फीसदी मतदान हुआ
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए आयोग ने दोनो राज्यों में होने वाले चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
CEC ने कहा कि मैं राज्य के 1.2 लाख मतदाताओं को सलाम करता हूं, जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है. इनसे प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. हम स्वर्गीय श्याम सरन नेगी को श्रद्धांजलि देते हैं, बड़ी संख्या में वोट डालना उनके लिए उचित श्रद्धांजलि होगी.
CEC राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका प्रबंधन पूरी तरह से महिला कर्मचारी ही कर रही हैं. हमीरपुर जिले में पोलिंग बूथ पर क्रेच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि बच्चों के साथ आने वालों को कोई परेशानी न हो.
हिमाचल, गुजरात चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने एग्जिट ओपिनियन पोल पर रोक लगाई.
हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.98% मतदान रिकॉर्ड किया गया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर के विजयपुर पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला में डाला वोट.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमिल ने अपने बेटे व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हमीरपुर में वोट डाला.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अपना वोट डाला.
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने वोटिंग से पहले भगवान शिव की पूजा अर्चना की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने परिवार के साथ सिराज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 44 पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वोटिंग से पहले अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ मंडी में स्थित माता मंदिर में पूजा अर्चना की.
गृहमंत्री अमित शाह ने महिलाओं और युवाओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
राज्य की सभी 68 सीटों के लिए मतदान शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोटिंग से पहले ट्वीट कर लोगों से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने लिखा, “हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.”
मंडी जिले के सिराज विधानसभा के मतदान केंद्र-44 औहानी में मॉक पोलिंग की गई.
सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग