M. Venkaiah Naidu Corona Positive: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह दूसरी बार है जब नायडू वायरस से संक्रमित हुए हैं. उप राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने अपने ट्वीट में कहा, “उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, जो हैदराबाद में हैं, कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने एक हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को खुद को अलग करने और कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी है.