Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 16 फरवरी को होगा चुनाव, 2 मार्च को आएंगे नतीजे | The Financial Express

Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 16 फरवरी को होगा चुनाव, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

Tripura Poll 2023: त्रिपुरा के 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना 2 मार्च को की जाएगी. कुल मिलाकर 28,13,478 मतदाता आगामी चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं.

Tripura Election
Tripura Election 2023: उम्मीदवार अब 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी को की जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है.

Election Commission Issues Notification For Tripura Assembly Election 2023: चुनाव आयोग यानी इलेक्शन कमीशन (ECI) ने त्रिपुरा की 60 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उम्मीदवार अब 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी को की जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 फरवरी है.

Tripura Election 2023: 2 मार्च को होगी मतगणना

एडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर (ACEO) सुभाषीश बंदोपाध्याय ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना 2 मार्च को की जाएगी. कुल मिलाकर 28,13,478 मतदाता आगामी चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं. अंतिम मतदाता सूची में रिकॉर्ड 65,044 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है.

मौजूदा संसद भवन में ही पेश होगा बजट, लोकसभा स्पीकर ने कहा, नई बिल्डिंग में अभी हो रहा है काम

Tripura Election 2023: इतने बूथों पर पड़ेंगे वोट

राज्य में मतदान के लिए 3,328 केंद्र बनाए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी 3,328 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. एसीईओ सुभाषीश बंदोपाध्याय ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं-पेयजल, बिजली, शौचालय और रैंप उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और केंद्रीय अर्धसैनिक बल मतदाताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए इलाके में गश्त कर रहे हैं. मतदान वाले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षक शीघ्र ही वहां जाने वाले हैं.

(इनपुट : भाषा)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 21-01-2023 at 13:45 IST

TRENDING NOW

Business News