Assembly Constituencies Bypolls: छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव, ज्यादातर जगहों पर बीजेपी और क्षेत्रीय दलों में है टक्कर | The Financial Express

Assembly By-polls: छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव, ज्यादातर जगहों पर बीजेपी और क्षेत्रीय दलों में है टक्कर

जिन विधानसभा क्षेत्रों में आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं उनमें उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज और मोकामा, हरियाणा की आदमपुर और मुंबई की अंधेरी (ईस्ट) सीटें शामिल हैं.

Assembly Constituencies, Bypolls, Today, by-elections, 7 assembly seats, six states, BJP, regional parties
बिहार की दो विधानसभा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा की 1-1 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

Assembly Constituencies Bypolls: आज 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार की विधानसभा सीटें शामिल हैं. इस उपचुनाव के लिए मतगणना 6 नवंबर को होगी. उपचुनावों में बिहार की दो, जबकि अन्य पांच राज्यों की एक-एक विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है.

इन सीटों में उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा व गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, महाराष्ट्र की अंधेरी (ईस्ट), तेलंगाना की मुनूगोड़े और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट हैं. इनमें से अधिकतर सीटों पर भाजपा को सपा, आरजेडी, टीआरएस और बीजेडी जैसे क्षेत्रीय दलों से कड़ी चुनौती मिल रही है.

शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में फिलहाल फ्लैट है कारोबार

उत्तर प्रदेश : गोला गोकर्णनाथ

यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पिछले महीने भाजपा विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद से खाली है. इस उपचुनाव में भाजपा ने अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. 3.90 लाख मतदाताओं वाली सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होने की बात कही जा रही है. 

बिहार : गोपालगंज

बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी. 2.6 लाख मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और जदयू के बीच कड़ी टक्टर देखने को मिल रही है. खास बात ये है कि पिछली बार भाजपा और जदयू ने गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार दोनों सियासी दल एक दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं.

बिहार : मोकामा

मोकामा विधानसभा सीट पर पिछली बार आरजेडी के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जीत हासिल की थी. आर्म्स एक्ट में दोषी करार होने के बाद अनंत सिंह को अपनी विधायकी से हाथ धोना पड़ा था. इस सीट को अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है. 2.7 लाख आबादी वाली इस विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और आरजेडी प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

हरियाणा : आदमपुर

हरियाणा में हुई सियासी उठापटक के बाद आदमपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव बहुत दिलचस्प है. क्योंकि इस उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया है. 1.71 लाख मतदाताओं वाली इस विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
राउंड 2 के लिए 7 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें अप्लाई

महाराष्ट्र : अंधेरी (ईस्ट)

महाराष्ट्र की इस विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव कई लिहाज से खास है. इस सीट को शिवसेना के गढ़ माना जाता है. शिवसेना के बंटवारे के बाद हो रहे उपचुनाव में एक और उद्धव ठाकरे की शिवसेना है और दूसरी ओर एकनाथ शिंदे की शिवसेना. यह सीट शिवसेना के विधायक रमेश लटके को पद से हटाने के बाद खाली हुई है. 2.74 लाख वोटरों वाली इस विधानसभा सीट पर शिवसेना के दोनो गुट आने सामने हैं.

तेलंगाना : मुनूगोड़े 

तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के इस्तीफा के बाद खाली हुई थी. इस्तीफे के बाद राजगोपाल रेड्डी ने भाजपा ज्वॉइन की थी. 2.41 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर भाजपा और टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. भाजपा ने राजगोपाल रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि टीआरएस ने के प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस ने पलवई श्रावंती को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

ओडिशा : धामनगर

ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस चुनाव ने भाजपा ने बिष्‍णु के बेटे सूर्यबंशी सूरज को अपना प्रत्याशी बनाया है. 2.4 लाख मतदाताओं वाली इस विधानसभा सीट पर बीजेडी की ओर से कड़ टक्कर मिल रही है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 03-11-2022 at 11:36 IST

TRENDING NOW

Business News