Swiggy में छंटनी का एलान, 380 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, CEO ने मांगी माफी | The Financial Express

Swiggy में छंटनी का एलान, 380 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, CEO ने मांगी माफी

Swiggy Layoffs: देश में बढ़ती बेरोजगारी और मुश्किल आर्थिक चुनौतियों के बीच स्विगी ने 380 कर्मचारियों की छंटनी की है.

Swiggy Layoffs
Swiggy Layoffs: देश में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है.

Swiggy Layoffs: देश में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में देश की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी (Swiggy) का नाम भी जुड़ गया है. दिग्गज फूड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर स्विगी ने सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का एलान किया है. देश में बढ़ती बेरोजगारी और मुश्किल आर्थिक चुनौतियों के बीच स्विगी ने 380 कर्मचारियों की छंटनी की है. इससे ठीक एक दिन पहले की टेक सेक्टर की जानीमानी गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) ने भी 12,000 लोगों को नौकरी से निकालने का एलान कर चुकी है.

छंटनी की पहले ही आ चुकी थी खबरें 

कर्मचारियों की छंटनी से कुछ दिन पहले खबरें आ रही थीं कि स्विगी अपनी लागत में कटौती करने के लिए अपने 6,000 कर्मचारियों में से करीब 8 से 10 फीसदी लोगों की छंटनी करेगी. स्विगी ने कर्मचारियों की छंटनी का फैसला ऐसे समय में लिया है जब उसकी नजर एक अरब डॉलर के आईपीओ पर है. स्विगी की ओर से बताया गया है कि महामारी और अनियमित आर्थिक स्थिति के दौरान जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी पर रखने का गलत फैसला लिया गया था. नतीजनतन अब कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है.

Kotak Mahindra Bank Q3 Results: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 31% बढ़कर 2,792 करोड़ हुआ, एसेट क्वालिटी में भी सुधार

स्विगी सीईओ ने बर्खास्त कर्मचारियों से मांगी माफी

स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी (Swiggy CEO Sriharsha Majety) ने नौकरी से हटाए गए लोगों को ईमेल के जरिए सूचना दी है. मेल के जरिए कंपनी ने अपने बर्खास्त कर्मचारियों से माफी मांगी है. साथ ही उनको कंपनी ने बताया है कि स्विगी ने सभी उपलब्ध विकल्पों का पता लगाने के बाद नौकरी से हटाए जाने का बेहद अफसोसजनक फैसला लिया है.

नोएडा-दिल्ली ट्रैफिक पर कल से लागू होंगी ये पाबंदियां, गणतंत्र दिवस परेड और रिहर्सल के लिए खास इंतजाम

इससे पहले बड़े पैमाने पर हो चुकी है छंटनी

स्विगी से पहले बीते साल नवंबर महीने में एक अन्य फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जौमेटो से 3 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की खबर आई थी. बीते कई दिनों से दुनिया भर में स्टार्ट अप और टेक कंपनियों से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. हाल ही में अमेजन ने सबसे ज्यादा 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की. उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 लोगों को नौकरी से हटाने की जानकारी दी. व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. एक दिन पहले गूगल की तरफ से कर्मचारियों के निकालने का एलान किया गया. अरसा पहले एसपी (HP) और माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की. लगातार छंटनी से भारत के लोग भी खासा प्रभावित हुए.

(Article : Priya Pathak)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 21-01-2023 at 18:29 IST

TRENDING NOW

Business News