Shah Rukh Khan’s Birthday: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान का आज 57वां जन्मदिन है. शाहरुख खान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है. शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए रात से ही उनके फैंस मन्नत के इक्कठा हो गए हैं. शाहरुख ने भी अपने फैंस को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.
चार साल बाद बड़े पर्दे पर हो रही है वापसी
इस मौके पर शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज किया गया. करीब चार सालों के बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है. इससे पहले 2018 में शाहरुख खान की फिल्म जीरो बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अपने प्यार को साबित करने के लिए मंगल ग्रह तक की यात्रा करता है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई, जिसके बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया.
पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में रोज बचाएं 50 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेगा 34 लाख
नए साल में होंगी तीन फिल्मे रिलीज
चार साल के लंबे वक्त के बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे शाहरुख खान की अगले साल में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. शाहरुख खान की फिल्म पठान एक्शन से भरपूर है. इसके बाद रिलीज हो रही फिल्म जवान में दर्शकों को हाई-ऑक्टेन मसाला तो फिल्म डंकी में कॉमेडी ड्रामा देखने को मिलेगा. शाहरुख खान को बॉलीवुड में ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाता है. वैसे से शाहरुख ने अपने फिल्मी सफर के दौरान हर तरह की फिल्में की हैं, लेकिन इनमें अधिकतर फिल्मों में शाहरुख खान रोमांस करते ही नजर आते हैं. 57 बसंत देख चुके शाहरुख एक एवरग्रीन एक्टर हैं.
फिल्मी करियर में शाहरुख ने कई कामयाब फिल्मों में काम किया है
शाहरुख खान ने अपने लंबे फिल्मी सफर में कई कामयाब फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो दर्शकों के दिलों में ताजा रहती हैं. शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का मशहूर डायलॉग ‘पलट…पलट’ आज भी लोगों के बीच में बहुत फेमस है. इसके साथ ही ‘बड़े बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा’ आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है. ‘डीडीएलजे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’, ‘वीर जारा’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ समेत कई फिल्मों में शाहरुख का अभिनय फैंस के दिलों पर आज भी राज कर रहा है.