नोएडा-दिल्ली ट्रैफिक पर कल से लागू होंगी ये पाबंदियां, गणतंत्र दिवस परेड और रिहर्सल के लिए खास इंतजाम | The Financial Express

नोएडा-दिल्ली ट्रैफिक पर कल से लागू होंगी ये पाबंदियां, गणतंत्र दिवस परेड और रिहर्सल के लिए खास इंतजाम

Heavy Vehicles Restriction: 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होने तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्ति तक गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली में मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

traffic police
Heavy Vehicles Restriction: दिल्ली में 26 जनवरी के मौके पर आयोजित होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और रिपब्लिक डे परेड की तैयारियों के लिए गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है.

Gautam Budh Nagar to Delhi Heavy Vehicles Restriction: देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर आयोजित होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade) की तैयारियों के लिए गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

भारी वाहनों के आवाजाही पर कल से होगी पाबंदी

फुल ड्रेस रिहर्सल और रिपब्लिक डे परेड की तैयारियों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने इन इलाकों में पाबंदिया लगाई गई हैं. नोएडा डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) अनिल कुमार यादव ने बताया कि 22 जनवरी की रात 10 से 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होने तक और 25 जनवरी की रात 10 से 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्ति तक गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली में मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 16 फरवरी को होगा चुनाव, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

इन रास्तों पर किया गया है रुट डायवर्जन

डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नोएडा के चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली में प्रवेश करके अन्य जगह जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू टर्न लेकर नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि डीएनडी के रास्ते दिल्ली राज्य में प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू टर्न लेकर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि कालिंदी कुंज से दिल्ली राज्य में प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहे से मोड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये वाहन भी नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते जा सकेंगे. सुरक्षा कारणों से हर साल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सतर्कता बरती जाती है.

(इनपुट : भाषा)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 21-01-2023 at 14:28 IST

TRENDING NOW

Business News