26 January 2022 : Republic Day Parade Live Update : देश में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस बार का गणतंत्र दिवस ऐसे वर्ष में है जब आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी देने के बाद राजपथ पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सेना के तीनों अंगों थल सेना, वायु सेना और जल सेना ने अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया. राज्यों, मंत्रालयों व विभागों ने अपनी-अपनी झांकी का राजपथ पर प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत से पहले नेशनल वार मेमोरियल पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. पहली बार अमर शहीदों को नेशनल वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है.
गणतंत्र दिवस परेड से जुड़े लाइव अपडेट्स:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला राजपथ से रवाना हो चुका है. उन्होंने जाने से पहले वहां उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया.
26 January Parade Live Update : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पर कार्यक्रम के समापन के बाद अब वापस राष्ट्रपति भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं.
26 January Parade Live Update : कार्यक्रम का समापन होने वाला है. राष्ट्रगान की धुन बजाया जाने वाला है.
26 January Parade Live Update : पहली बार भारतीय वायुसेना के पायलटों ने अपने भारतीय नेवी के साथ प्रदर्शन किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बॉडीगार्ड उन्हें राष्ट्रपति भवन वापस ले जाने के लिए पहुंच चुके हैं.
राफेल लड़ाकू विमान, दो जगुआर, दो मिग-29 यूपीजी और दो सु-30 एमआई ने बाज फॉर्मेशन में शानदार प्रदर्शन किया.
26 January Parade Live Update :अपने अंतिम चरण की तरफ रिपल्बिक डे परेड पहुंच चुका है. भारतीय वायुसेना के 75 विमानों ने उड़ान भरी.

बीएसएफ की सीमा भवानी की मोटरसाइकिल टीम ने राजपथ पर शानदार प्रदर्शन किया.

राजपथ पर आज पहली बार मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की झांकी का प्रदर्शन हुआ. इसमें उड़ान योजना को दिखाया गया.
26 January Parade Live Update : राजपथ पर जांबाजों का हैरतअंगेज प्रदर्शन शुरू हो गया है.
मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस की झांकी एक मुट्ठी आसमां पर आधारित रही और इसमें एक रोबोटिक हाथ को दिखाया गया. इसमें लोक अदालतों के जरिए झगड़ो के निपटारे के फायदे को दिखाया गया.

26 January Parade Live Update : डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने अपनी झांकी में महिला सशक्तिकरण की थीम पर पेश किया. दिलचस्प ये है कि भारतीय पोस्ट पेमेंट्स बैंक और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक में करीब 50 फीसदी खाते महिलाओं के हैं.
पंजाब ने झांकी में आजादी की लड़ाई में राज्य के योगदान को जगह दी. इसमें भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दिखाया गया. इसके अलावा इसमें साइमन कमीशन के खिलाफ लाला लाजपत के विरोध प्रदर्शन और माइकल डायर को शूट करते हए उधम सिंह को दिखाया गया.
ममहाराष्ट्र की झांकी में फ्लोरा और फौना समेत पांच बॉयो सिंबल्स को दिखाया गया. झांकी में करीब 15 जानवरों और 22 पौधों व फूलों को दिखाया गया.

हरियाणा की झांकी खेल में नंबर वन की थीम पर आधारित रही. टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिले सात मेडल्स में 4 हरियाणा ने हासिल किए थे. और पैराओलंपिक्स 2020 में भारत ने 19 मेडल जीते थे जिसमें से 6 हरियाणवी खिलाड़ियों ने हासिल किए.
उत्तर प्रदेश की झांकी में 75 वर्षों की उपलब्धि का प्रदर्शन किया गया. इसमें काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर को भी दिखाया गया. इसमें नई एमएसएमई (माइक्रो, स्माल, माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) पॉलिसी व इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पॉलिसी पर आधारित 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' के जरिए स्किल डेवलपमेंट व रोजगार में उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया.



26 January Parade Live Update : छत्तीसगढ़ ने अपनी झांकी में गोधन योजना का प्रदर्शन किया.
गोवा ने अपनी झांकी में राज्य के संस्कृति की झलक को पेश किया. इसमें अगोडा किला, पणजी के आजाद मैदार में शहीद संग्रहालय और डोना पौला को दिखाया.
उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चांटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर का प्रदर्शन किया गया.
.
गुजरात की झांकी में आदिवासियों की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया. शुरुआती हिस्से में आदिवासियों की आजादी के दौरान किए गए संघर्ल को दिखाया गया है.
मेघालय की झांकी में एक महिला को बांस बॉस्केट और अन्य उत्पादों को बनाते हुए दिखाया गया है.
73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के बैंड दल ने ऊंट पर सवार होकर प्रदर्शन किया.
थल सेना, जल सेना के बाद वायु सेना ने अपनी क्षमताओं का राजपथ पर प्रदर्शन किया. इसमें 96 एयरमैन और 4 ऑफिसर्स ने स्क्वाड्रन लीडर प्रशांत स्वामीनाथन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. वायु सेना की झांकी 'भविष्य के हिसाब से बदलती वायुसेना' पर आधारित है.

राजपथ पर थल सेना के बाद इंडियन नेवी का प्रदर्शन शुरू हुआ. इंडियन नेवी की झांकी में नेवी की बहु-आयामी क्षमताओं की झलक दिखी. इसमें 'आत्मनिर्भर भारत' और 'आजादी का अमृत महोत्सव' को भी जगह दी गई.

मेजर रितेश तिवारी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंटरी ने 70 के दशक के आर्मी यूनिफॉर्म में प्रदर्शन किया और उन्होंने 7.62 मिमी एसएलआर लिया हुआ है.
सिख लाइट इंफैंटरी टुकड़ी ने राजपथ की परेड में हिस्सा लिया. आर्मी प्रमुख जनरल एमएम नरावणे इस रेजिमेंट के मौजूदा कर्नल हैं.
तीन बार की रिपब्लिक डे परेड विनर असम रेजिमेंट के दल ने राजपथ पर प्रदर्शन किया. यह टुकड़ी उत्तर-पूर्व के सात राज्यों से सैन्य दल का प्रतिनिधित्व कर रही है.
सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन एमके-1 और एपीसी टोपाज की टुकड़ी का प्रदर्शन
स्वदेशी गन सिस्टम 75/24 पैक होवित्जर एमके-I का प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी गई.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सलामी मंच पर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति सलामी लेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी राजपथ पर सलामी मंच पर पहुंच चुके हैं. वह यहां उपस्थित लोगों से मिल रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ का लाइव अपडेट्स यहां देख सकते हैं-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ के लिए निकल चुके हैं.

बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) और पाकिस्तान आर्मी ने वाघा बॉर्डर पर मिठाइयों और बधाइयों का आदान-प्रदान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वार मेमोरियल पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. पहली बार अमर शहीदों को नेशनल वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वार मेमोरियल पहुंच चुके हैं. यहां प्रधानमंत्री अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. पहली बार अमर शहीदों को नेशनल वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया. उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और देश के लिए अपनी जान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है.
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में आरएसएस नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने तिरंगा फहराया.

धुंध के चलते पहली बार परेड 10 बजे की बजाय 10:30 बजे से शुरू होगी ताकि परेड और फ्लाईपास्ट के दौरान विजिबिलिटी की दिक्कत न हो. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इंडियन एयर फोर्स 75 एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट का प्रदर्शन करेगा.
जल शक्ति मंत्रालय लद्दाख में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर वाटर सप्लाई की झांकी प्रस्तुत करेगा.(Image- ANI)

Google Doodle Special Celebration: दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने खास डूडल के जरिए गणतंत्र दिवस का जश्न अनूठे अंदाज मेें मनाया है. इस डूडल में राजपाथ की परेड के सभी भावों को दिखाया गया है. इसमें हाथी, ऊंट, संगीत यंत्र, तिरंगा व शांति के प्रतीक दो कबूतरों को दिखाया गया है.

आईटीबीपी जवानों ने हिमाचल प्रदेश में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराय.
https://twitter.com/mahendermanral/status/1486165099308269568?s=20
गणतंत्र दिवस के जश्न के प्रसारण में नया फीचर लाने के लिए वायु सेना और दूरदर्शन के बीच साझेदारी हुई है. पहली बार कैमरे से लाइव फीड मिलेगा जिससे पायलट और कॉकपिट का व्यू दिखेगा. इन कैमरों को इस साल के सबसे बड़े फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेने वाले 75 एयरक्राफ्ट के कुछ विमानों में लगाया गया है. दूरदर्शन के सभी चैनलों, यूट्यूब चैनल और न्यूजऑनएयर ऐप व वेबसाइट पर परेड की लाइव कवरेज 9.15 बजे से राजपथ पर कार्यक्रम खत्म होने तक देख सकेंगे.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने परेड खत्म होने तक विजय चौक पर आवाजाही को बंद कर दिया है. यह प्रतिबंध 25 जनवरी की शाम 6 बजे से प्रभावी हुआ है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर आज दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है. पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर हजारों किसान केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में लालकिला तक पहुंच गए थे और उनका पुलिस से टकराव भी हुआ था. इसे देखते हुए इस बार सावधानी बरती जा रही है और टिकरी, सिंघू व गाजीपुर समेत दिल्ली के प्रमुख प्रवेश द्वार को बंद किया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
“1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था. सत्य और समानता के उस पहले कदम को नमन. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1486159998753378312?s=20
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
” आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद! Wishing you all a happy Republic Day. Jai Hind! #republicday???? “
https://twitter.com/narendramodi/status/1486157370711756803?s=20
गणतंत्र दिवस परेड से जुड़े लाइव अपडेट्स: