
Petrol-Diesel Price: आसमान छूती पेट्रोल कीमतों से राजस्थान में थोड़ी राहत रहने वाली है. इसकी वजह है कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती की है. राज्य सरकार ने दोनों ही तरह के ईंधन पर VAT को 2-2 फीसदी घटाया है. इस फैसले से आमजन के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट एवं अन्य व्यवसाय को भी काफी राहत मिलेगी. अब राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी VAT लागू है.
पेट्रोल और डीजल पर केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क लगाए जाने के बाद राज्य सरकारें वैट लगाती हैं. VAT की दर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रहती है. भारत सरकार द्वारा वर्तमान में पेट्रोल पर 32.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लिया जा रहा है
100 रु/लीटर के पार चले गए थे भाव
बता दें कि राजस्थान में एक दिन पहले पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गए थे. 28 जनवरी को राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे के इजाफे के साथ 101.80 रुपये हो गई थी. वहीं राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.86 रुपये हो गई थी. डीजल की कीमत 85.94 रुपये प्रति लीटर पर थी.
फिलहाल नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, सरकार ने 28 फरवरी तक बढ़ाई रोक
आज का भाव
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, 29 जनवरी को जयपुर में पेट्रोल की कीमत 92.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.62 रुपये प्रति लीटर चल रही है. देश के मेट्रो शहरों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर पर है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 92.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.30 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 88.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.71 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 87.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.08 रुपये प्रति लीटर पर है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.