Rahul Gandhi Attacks PM Modi over Adani Controversy: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कारोबारी गौतम अडानी के साथ उनके संबंधों पर सवाल उठाया. राहुल गांधी ने पिछले 8 सालों में हुए गौतम अडानी के अप्रत्याशित ग्रोथ को लेकर भी सवाल खड़ा किया. आइए जानते हैं सदन में राहुल गांधी ने क्या है.
कैसे बढ़ी अडानी की संपति?
राहुल गांधी ने कहा कि वह लोगों से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अडानी का नाम सुनते रहे हैं. लोग उनसे पूछते थे कि कैसे अडानी ग्रुप की कुल संपत्ति 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 140 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई. लोग पूछते थे कि 2014 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में अडानी का 609वां स्थान था वो 2022 में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कैसे बन गए?
नरेंद्र मोदी पर अडानी से निकटता का आरोप
गौतम अडानी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच निकटता का आरोप लगाते हुए, राहुल ने कहा कि साल 2014 में पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और अचानक एसबीआई (SBI) अडानी को $1 बिलियन का कर्ज दे देता है. इसके बाद पीएम बांग्लादेश जाते हैं और फिर बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (BEDB) अडानी के साथ 25 साल का अनुबंध कर लेता है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि साल 2022 में, श्रीलंका बिजली बोर्ड के अध्यक्ष ने देश के संसदीय समिति को बताया था कि उन्हें राष्ट्रपति राजपक्षे द्वारा बताया गया था कि उन पर पीएम मोदी द्वारा परियोजना अडानी को देने के लिए दबाव डाला गया था.
राहुल ने आगे कहा, “आपने (मोदी) अडानीजी के साथ कितनी बार एक साथ (विदेश यात्रा पर) यात्रा की है? अडानीजी बाद में कितनी बार आपकी विदेश यात्रा में शामिल हुए हैं? विदेश में आपके उतरने के बाद वह वहां कितनी बार पहुचे हैं?” उन्होंने सवाल किया कि अडानीजी को आपके विदेश दौरे के बाद कितनी बार विदेश में ठेका मिला है?
अडानी को क्यों मिल रहा हवाईअड्डों का ठेका?
राहुल गांधी ने कहा कि पहले जिसके पास हवाई अड्डों का अनुभव नहीं रहता था वह इसके विकास परियोजनाओं में शामिल नहीं होते थे. लेकिन अब यह नियम बदल दिया गया है और अडानी को छह हवाईअड्डे सौंप दिए गए. उसके बाद भारत का प्रॉफिटेबल हवाई अड्डा ‘मुंबई हवाई अड्डा’ को जीवीके (समूह) से सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का उपयोग करके ‘हाईजैक’ कर लिया गया और फिर इसे अडानी को सौप दिया गया.
अडानी को कैसे मिले 4 डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट
राहुल गांधी सदन में आक्रमक अंदाज में दिखे. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुआ कहा कि डिफेंस सेक्टर में कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद अडानी को “चार डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट” कैसे मिले.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चुप्पी तोड़ें पीएम: राहुल गांधी
सदन में राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप के ऊपर आए हिंडनबर्ग रिपोर्ट का जिक्र किया. उन्होंने रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुद्दे पर सफाई दें.