gallantry award full list 2023 | The Financial Express

Republic Day 2023: 412 वीरता पुरस्‍कारों का एलान, किसे मिला कीर्ति चक्र, किसे शौर्य चक्र, ये है फुल लिस्‍ट

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर 6 कीर्ति चक्र (4 मरणोपरांत)और 15 को शौर्य चक्र (2 मरणोपरांत) दिए जाने का एलान हुआ है.

Republic Day 2023: 412 वीरता पुरस्‍कारों का एलान, किसे मिला कीर्ति चक्र, किसे शौर्य चक्र, ये है फुल लिस्‍ट
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए 412 वीरता पुरस्कारों का एलान किया गया है.

Gallantry Awards: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए 412 वीरता पुरस्कारों का एलान किया गया है. इनमें इनमें 6 कीर्ति चक्र (4 मरणोपरांत)और 15 को शौर्य चक्र (2 मरणोपरांत) दिए जाने का एलान हुआ है. हर साल गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रपति की ओर से वीरता पुरुस्कार दिए जाते हैं. सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति द्वारा सशस्‍त्र बलों के 412 कर्मियों को वीरता पुरस्‍कार और अन्‍य सम्‍मान दिए जाएंगे.

कौन कौन से पुरस्‍कार हैं शामिल

इन 412 वीरता पुरस्‍कारों में 6 कीर्ति चक्र जिनमें 2 थल सेना और 4 गृह मंत्रालय (4 को मरणोपरांत), 15 शौर्य चक्र जिनमें 7 थलसेना , 5 वायुसेना, 3 MHA (2 मरणोपरांत), 93 सेना मेडल (जिनमें 4 मरणोपरांत) और एक सेना मेडल बार, 1 नौसेना मेडल (वीरता) मरणोपरांत, 7 वायुसेना मेडल (वीरता), 29 परम विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं.

इन्‍हें मिला कीर्ति चक्र

मेजर शुभांग, डोगरा रेजिमेंट
नायक जितेंद्र सिंह, राजपूत रेजिमेंट
रोहित कुमार, जम्‍मू एंड कश्‍मीर पुलिस कांस्‍टेबल (मरणोपरांत)
सब इंसपेक्‍टर दीपक भारद्वाज (मरणोपरांत)
हेड कांस्‍टेबल सोढी नारायण (मरणोपरांत)
हेड कांस्‍टेबल शरवन कश्‍यप (मरणोपरांत)

इन्‍हें मिला र्शार्य चक्र

मेजर आदित्‍य भदौरिया, कुमाऊं रेजिमेंट
कैप्‍टन अरुण कुमार, कुमाऊं रेजिमेंट
कैप्‍टन युद्धवीर सिंह, मकैनाइज्‍ड इंफैंट्री
कैप्‍टन राकेश टीआर, पैराशूट रेजिमेंट
नायक जसबीर सिंह, जम्‍मू एंड कश्‍मीर राइफल्‍स (मरणोपरांत)
नायक विकास चौधरी, जम्‍मू एंड कश्‍मीर राइफल्‍स (मरणोपरांत)
कांस्‍टेबल मुदासीर अहमद शेख, जम्‍मू एंड कश्‍मीर पुलिस
ग्रुप कैप्‍टन रोगेश्‍वर कृष्‍णाराव कंडालकर, एयरफोर्स
फ्लाइट लेफिटनेंट तेजपाल, एयरफोर्स
स्‍क्‍वाड्रन लीडर संदीप कुमार झाझरिया, एयरफोर्स
कॉरपोरल आनंद सिंह, एयरफोर्स
लीडिंग एयरक्राफ्टमैन सुनील कुमार, एयरफोर्स
असिस्‍टेंट कमांडर सतेंद्र सिंह
डिप्‍टी कमांडर विक्‍की कुमार पांडेय
कांस्‍टेबल विजय आरांव

901 पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान

देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें 140 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी), 93 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक (पीपीएम) और 668 को मेधावी सेवा (पीएम) के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि 140 वीरता पुरस्कारों में से वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए पदक प्रदान किए गये. वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में 48 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से, 31 महाराष्ट्र पुलिस से, 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस से, नौ झारखंड से और दिल्ली पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सात-सात कर्मी हैं. इनमें शेष अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों एवं सीएपीएफ के जवान हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 26-01-2023 at 10:24 IST

TRENDING NOW

Business News