पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक से पहले किया रोडशो, कई घंटे तक जाम रहीं दिल्ली की सड़कें | The Financial Express

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक से पहले किया रोडशो, कई घंटे तक जाम रहीं दिल्ली की सड़कें

पार्टी की इस कार्यकारिणी बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

Narendra Modi Delhi Roadshow
एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू हो रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के मद्देनजर दिल्ली में मेगा रोड शो का आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हुए. (Express photo by Tashi Tobgyal)

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले दिल्ली में मेगा रोडशो का आयोजन किया हुआ. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Narendra Modi) इस रोडशो में शामिल हुए. रोडशो के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कें कई घंटे तक जाम रहीं. देश की राजधानी में बीजेपी की रोडशो रविवार को पटेल चौक से शुरू हुई और ये भव्य रोडशो संसद मार्ग की ओर आगे बढ़ी.

बीजेपी कार्यकारिणी बैठक से पहले हुआ रोडशो का आयोजन

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर (NDMC Convention Centre) में रविवार से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के मद्देनजर मेगा रोड शो आयोजित किया गया. रोडशो में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शामिल हुए. पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा की. रोड शो के बाद एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का बड़े गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) के साथ गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह मेगा रोड शो कल यानी मंगलवार के लिए तय था. पार्टी के तयशुदा कार्यक्रम में बदलाव कर इस अगले दिन होने वाले रोडशो का आज आयोजन किया गया.

सीनियर सिटिजन्स के लिए निवेश के टॉप 5 विकल्प, बेहतर रिटर्न के साथ सुरक्षा का भी लाभ

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार सातवीं बार जीत बार जीत दर्ज की और इस प्रचंड जीत के बाद पार्टी की यह पहली बैठक हो रही है. दिल्ली में मेगा रोड के आयोजन से पहले पीएम मोदी ने गुजरात में 5 घंटे से ज्यादा समय तक के रोडशो में शामिल हुए थे. अपने गृह राज्य में प्रधानमंत्री की अगुवाई में 50 किलोमीटर से अधिक दूरी के मेगा रोड शो का आयोजन किया गया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्य इकाई के अध्यक्षों और विभिन्न संगठन सचिवों की बैठक हुई थी.

दोपहर से शाम तक इन रास्तों पर आवाजाही में हुई दिक्कत

बीजेपी की मेगा रोडशो से दिल्ली में वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने की संभावना जताई गई थी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक अशोक रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन शाम 5 बजे तक बंद किए जाने थे.

मेगा रोडशो के कारण दिल्ली में बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट या शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर सोमवार को भारी भीड़ दिखी. लोगों को घंटो तक जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शन पर डायवर्जन किया था. दिल्ली पुलिस ने वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए लोगों को उपरोक्त सड़कों, हिस्सों और क्षेत्रों से बचने की सलाह भी दी थी.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 16-01-2023 at 18:51 IST

TRENDING NOW

Business News