Vande Bharat Express Train : देश को आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को सिंकदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आधुनिक सुविधाओं से लैस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात देश को दी. वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को शानदार तोहफा मिल रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की साझा संस्कृति और विरासत को जोड़ने का काम करेगी.
यह दो तेलुगु भाषी राज्यों – तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. 8वीं वदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.
बेहतर भविष्य के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय, आर्थिक चिंताओं से मिलेगी आज़ादी
Vande Bharat : साढ़े 8 घंटे में पूरी होगी सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम के बीच की दूरी
यह देश की 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और दक्षिण भारत की दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. वंदे भारत एक्सप्रेस अल्ट्री माडर्न यात्री सुविधाओं से लैस है. यह ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच 699 किलोमीटर की दूरी तय करने लग रहे औसतन समय 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे 30 मिनट कर देगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीज 160 किलोमीटर प्रति घंटे है. सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच यात्रा के दौरान वंदे भारत ट्रेन का राजमुंदरी, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम और वारंगल स्टेशन पर रुकेगी. रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम रुट पर दौड़ेगी.
Vande Bharat : टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले से है शुरू
वंदे भारत ट्रेन में 14 एसी चेयर कार कोच और 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाले दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच हैं. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस ट्रेन से सफर करने के लिए यात्री पीआरएस या इंटरनेट के माध्यम से टिकट बुकिंग कर सकते हैं. ट्रेन में बेहतर सवारी-आराम, एर्गोनोमिक रिक्लाइनिंग और दिव्यांगजन के अनुकूल सीटें, कवच सक्षम सुरक्षा, पीछे हटने योग्य कदमों के साथ स्वचालित दरवाजे जैसी विश्व स्तरीय विशेषताएं हैं. ट्रेन में 360 डिग्री घूमने वाली सीटें और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है.
देश में इन रुटों पर दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस
देश में फिलहाल सात रुटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं. सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली यह देश की आठवीं सेमी हाई स्पीड ट्रेन है.
- नई दिल्ली – श्री वैष्णो देवी माता कटरा
- नई दिल्ली – वाराणसी
- गांधीनगर राजधानी – अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल
- अंब अंदौरा – नई दिल्ली
- मैसूर – पुरची थलाइवर डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल
- नागपुर – बिलासपुर
- हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी
- सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम