Gujarat Assembly Election 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में की जा रही कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर तंज कसते हुए कहा, जिन लोगों को सत्ता से बाहर धकेल दिया गया है अब वह सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में तैयार हुए नमक को खाने के बाद भी कुछ लोग गुजरात को बदनाम करते हैं. प्रधानमंत्री ने गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले की चुनावी रैली में सोमवार को ये बातें कही है.
पीएम मोदी ने मेधा पाटकर के बहाने कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात देश के लिए 80 फीसदी नमक का तैयार करता है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से सत्ता से बेदखल किए गए लोग सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपनी यात्रा में उनके साथ चल रही हैं जिन्होंने 40 साल तक नर्मदा बांध परियोजना (Narmada Dam Project) को रूकवा दी. सुरेन्द्रनगर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने मेधा पाटकर के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. दरअसल हाल ही में नर्मदा बचाओं आंदोलन (Narmada Bachao Andolan) की अगुवाई करने वाली एक्टिविस्ट मेधा पाटकर (Medha Patkar) महाराष्ट्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नजर आईं थी.
Earthquake in Indonesia: भूकंप से हिला इंडोनेशिया, जावा में कम से कम 46 की मौत, 700 लोग घायल
मैं सिर्फ जनता का सेवक हूं : पीएम मोदी
सोमवार को पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा बांध परियोजना को 40 साल तक रोके रखने वालों को गुजरात की जनता ने सबक सिखाने का मन बना लिया है. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुझे नीच आदमी, मौत का सौदागर, नाली का कीड़ा कहती थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विकास पर बात होनी चाहिए मगर अब कांग्रेस मुझे औकात दिखाने की बात कर रही हैं. जबकि मोदी का केवल एक ही स्टेटस है. वह सिर्फ जनता का सेवक है.