Petrol and Diesel Rates Update: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में नरमी है और आगे डिमांड कमजोर होने के डर से क्रूड और सस्ता हो सकता है. फिलहाल क्रूड में नरमी के चलते तेल कंपनियों ने अब इसका फायदा कंज्यूमर्स को देना शुरू कर दिया है. सोमवार को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. इसके पहले शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव घटे थे. हालांकि रविवार को इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया था. सोमवार को पेट्रोल के भाव में 14 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 81.72 रुपये है. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 72.78 रुपये है.
आज आपके शहर में पेट्रोल, डीजल के रेट
दिल्ली: पेट्रोल 81.72 रुपये और डीजल 72.78 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 88.38 रुपये और डीजल 79.29 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 83.23 रुपये और डीजल 76.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 84.72 रुपये और डीजल के दाम 78.12 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 82.08 रुपये और डीजल 73.09 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 79.88 रुपये और डीजल 73.25 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 81.98 रुपये और डीजल 72.99 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 84.29 रुपये और डीजल 78.05 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 88.91 रुपये और डीजल 81.77 रुपये प्रति लीटर
क्रूड में बढ़ सकती है गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट में अभी क्रूड की डिमांड में तेजी से कमी आई है. इससे क्रूड उत्पवादक कंपनियों को एक बार फिर डिमांड कमजोर पड़ने का डर सताने लगा है. कई डिमांड अभी होल्ड पर रख दिए गए हैं. इसके चलते ओपेक देशों की कुछ कंपनियों ने क्रूड पर डिस्काउंट भी देना शुरू कर दिया है. कोविड 19 के बढ़ते मामलों के चलते अनिश्चितता बनी हुई है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि क्रूड एक महीने में 32 डॉलर प्रति बैरल तक सस्ता हो सकता है.
2-3 रुपये तक सस्ता हो सकते हैं तेल
मौजूदा भाव से क्रूड में 20 फीसदी तक गिरावट का अनुमान है. क्रूड के रेश्यो में अगर पेट्रोल और डीजल के दाम में एक चौथाई भी कटौती होती है तो कीमतों में 5 फीसदी की दूट मिल सकती है. इस लिहाज से पेट्रोल और डीजल में 3 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आ सकती है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट्स
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.