
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को भी बढ़ोत्तरी की गई है. पेट्रोल के भाव नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए. मुंबई में भाव 87 के पार चले गए. पेट्रोल के भाव 51 पैसे प्रति लीटर तक तो डीजल की कीमत 56 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं. पिछले 12 दिन में 11वें दिन कीमतों में इजाफा हुआ है, जबकि बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. बदलाव के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 87.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है. क्रूड में तेजी और रुपये में गिरावट बढ़ने से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. जानकार मान रहे हैं कि अभी कीमतों में 5 फीसदी और बढ़ोत्तरी हो सकती है.
कहां कितनी हुई कीमत?
बदलाव के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 48 पैसे बढ़कर 87.39 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में 48 पैसे बढ़कर 79.99 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 47 पैसे बढ़कर 82.88 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 51 पैसे बढ़कर 83.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 45 पैसे बढ़कर 76.51 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में 52 पैसे बढ़कर 72.07 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 52 पैसे बढ़कर 74.92 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 56 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 76.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
इस साल कितना बढ़ा भाव?
1 जनवरी 2018 और 7 सितंबर 2018 को पेट्रोल की कीमत
शहर | 1 जनवरी | 5 सितंबर |
नई दिल्ली | 69.97 | 79.99 |
चेन्नई | 72.53 | 83.13 |
कोलकाता | 72.72 | 82.88 |
मुंबई | 77.87 | 87.39 |
1 जनवरी 2018 और 7 सितंबर 2018 को डीजल की कीमत
शहर | 1 जनवरी | 5 सितंबर |
नई दिल्ली | 59.70 | 72.07 |
चेन्नई | 62.90 | 76.17 |
कोलकाता | 62.36 | 74.92 |
मुंबई | 63.35 | 76.51 |
(सोर्स: IOCL)
और बढ़ेंगे तेल के भाव
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने Fe Hindi online को बताया कि आने वाले दिनों में क्रूड में तेजी बनी रहने की उम्मीद है, वहीं रुपये पर भी दबाव रहेगा. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5-6 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. यदि ऐसा हुआ तो मुंबई में पेट्रोल के भाव 90 रुपये प्रति लीटर के पार चले जाएंगे. इसी तरह डीजल भी मुंबई में 80 रुपये प्रति लीटर के पार जा सकता है.