Paytm Payment Bank : पेटीएम पेमेंट बैंक ने अपना अलग से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. 2017 में शुरू हुए Paytm payment bank के ग्राहक इस नए ऐप से अपने बैंक अकाउंट को आसानी से चला सकते है. ये ऐप पहले से मौजूद पेटीएम ऐप से अलग है. पेटीएम पेमेंट बैंक की ऐप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ये ऐप अभी तक आईफोन पर उपलब्ध नहीं है.
पेटीएम पेमेंट बैंक ऐप के फायदे
- खाते का बैलेंस चेक करने की सुविधा
- फिजिकल डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करना
- डिजिटल डेबिट कार्ड को ऐक्सेस
- ग्राहकों को 24/7 बैंक से सपॉर्ट
पेटीएम पेमेंट बैंक ऐप को लाने का मकसद पेटीएम की मौजूदा ऐप से इसके संचालन को अलग करना है. लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक पुराने ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये ऐप सिर्फ पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों के लिए है. किसी दूसरे बैंक के ग्राहक इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
क्या है Paytm पेमेंट बैंक?
पेटीएम ने 2017 में पेटीएम पेमेंट बैंक को शुरू किया था. ये बैंक पेटीएम से अलग है और पेटीएम के मुताबिक करीब 4.3 करोड़ लोग अबतक इस बैंक से जुड़ चुके हैं. पेटीएम पेमेंट बैंक एक डिजिटल सेविंग अकाउंट है. पेटीएम के इस बैंक में आप 1 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. 1 लाख से उपर जमा की गई रकम FD में तब्दील हो जाती है जिसपर 8 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस FD को तुड़वाने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं वसूला जाता.
पेटीएम पेमेंट बैंक के फीचर्स
- बैंक में जमा रकम हर महीने 4 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है.
- रुपए डेबिट कार्ड
- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं
- रियल टाइम अपडेट पासबुक
- किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा