Pathaaan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर Pathan का जलवा कायम, KGF को छोड़ा पीछे, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 438.5 करोड़ का कलेक्शन | The Financial Express

Pathaan Box Office Collection: Pathaan का जलवा कायम, KGF को छोड़ा पीछे, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 438.5 करोड़ का कलेक्शन  

Pathaan Box Office Collection: पठान ने अपने दूसरे सोमवार यानी 6 फरवरी को 9.50 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पठान की कुल कमाई 438.5 करोड़ रुपये की हो गई है.

Pathaan Box Office Collection: Pathaan का जलवा कायम, KGF को छोड़ा पीछे, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 438.5 करोड़ का कलेक्शन  
Pathaan Box Office Collection: Sacnilk के अनुसार अगर इन शुरुआती अनुमानों पर विश्वास किया जाए तो फिल्म पहले ही केजीएफ 2 (KGF 2) के कुल कलेक्शन को पार कर चुकी है.

Pathaan Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर पठान (Pathaan) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर जारी है. हिंदी वर्जन की फिल्मों में ‘पठान’ ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकार्डतोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म के रूप में उभरने के बाद किंग खान की फिल्म, पठान ने अपने दूसरे सोमवार यानी 6 फरवरी को 9.50 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पठान की कुल कमाई 438.5 करोड़ रुपये की हो गई है. 25 जनवरी 2023 को पठान रिलीज हुई थी. 

Regular Income: रिटायरमेंट के बाद पोस्‍ट ऑफिस से हर महीने होगी 51,000 रु इनकम, सीनियर सिटीजंस के लिए शानदार प्लान

KGF 2 का रिकॉर्ड टूटा 

मार्केट ट्रैकर Sacnilk के अनुसार अगर इन शुरुआती अनुमानों पर विश्वास किया जाए तो फिल्म पहले ही केजीएफ 2 (KGF 2) के कुल कलेक्शन को पार कर चुकी है, जो कि 434.7 करोड़ रुपये (हिंदी) है. KGF 2 ने लगभग 960 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ भारतीय सिनेमाघरों में 1148 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

टिकट के दाम हुए कम 

बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) ने शेयर किया कि पठान ने अपने दूसरे सोमवार को कलेक्शन में 40% की गिरावट देखी, लेकिन इसका मुख्य कारण दर्शकों की संख्या को बनाए रखने के लिए टिकट की कीमतों में कमी किया जाना है. गौरतलब है कि फिल्म के हिंदी संस्करण में 11.31% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि इसके तेलुगु संस्करण में 25.73% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई और तमिल संस्करण में 18.46% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.

JEE Main Session 2 Registration: जेईई मेन में शामिल होने का एक और मौका, दूसरे सेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे भरना होगा फॉर्म

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 832.20 करोड़ पार 

सोमवार को, फिल्म के डायरेक्टर वाईआरएफ (YRF) ने शेयर किया था कि पठान का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 832.20 करोड़ पार कर गया है. अब, 17 फरवरी तक कोई बड़ी बॉलीवुड रिलीज नहीं होने के कारण, पठान के पास एसएस राजामौली की बाहुबली 2 की रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. बाहुबली 2 हिंदी भाषी बाजार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 07-02-2023 at 14:08 IST

TRENDING NOW

Business News