Pathaan: दक्षिण अफ्रीका में 'पठान' का जलवा, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर के सभी शो हाउसफुल | The Financial Express

Pathaan: दक्षिण अफ्रीका में ‘पठान’ का जलवा, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर के सभी शो हाउसफुल

शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ 1998 में रिलीज हुई थी. उसके बाद इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्म पठान को देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका के सभी सिनेमाघर हाउसफुल चल रहे हैं.

Shah Rukh Deepika Pathaan
Pathaan : दक्षिण अफ्रीका के सभी प्रमुख सिनेमा हॉल और थिएटर में रोजाना फिल्म के 7 शो दिखाए जा रहे हैं और इस वीकेंड के दौरान हजारों फैन्स ने यह फिल्म देखी. (Insta/@poojadadlani02)

Shah Rukh Khan Film’s ‘Pathaan’ running packed shows in South Africa: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) दक्षिण अफ्रीका में हिंदी सिनेमा जगत के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है. विदेशी सरजमीं पर किंग खान की फिल्म पठान के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में हिंदी फिल्मों के प्राइमरी डिस्ट्रीब्यूटर एवलॉन ग्रुप के सीईओ एबी मूसा (AB Moosa, CEO of the Avalon Group) ने यह जानकारी दी है.

दक्षिण अफ्रीका के सिनेमाघरों में रोजाना दिखाए पठान के 7 शो

एवलॉन ग्रुप के सीईओ एबी मूसा ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के सभी प्रमुख सिनेमा हॉल और थिएटर में रोजाना फिल्म के 7 शो दिखाए जा रहे हैं और इस वीकेंड के दौरान हजारों फैन्स ने यह फिल्म देखी. एबी मूसा ने बताया कि फिल्म पठान से पहले फैन्स ने शाहरुख की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) के लिए ऐसा उत्साह दिखाया था. बता दें फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ 1998 में रिलीज हुई थी.

Economic Survey 2023 Highlights: आर्थिक सर्वेक्षण की बड़ी बातें, महंगाई से लेकर ग्रोथ तक, बजट से पहले क्या मिले संकेत?

शाहरूख की पठान हिंदी फिल्म बाजार में लेकर आई खुशियां

एवलॉन ग्रुप सीईओ मूसा ने बताया कि उनके दादाजी ने 1940 के दशक में देश में पहली भारतीय फिल्म दिखाई थी और तब से उनका परिवार भारतीय फिल्मों को दक्षिण अफ्रीका में लाने में सबसे आगे रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दक्षिण अफ्रीका में हिंदी फिल्म बाजार को बड़ा झटका दिया था लेकिन दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘पठान’ खुशियां लेकर आई है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कोरोना महामारी का दौर दक्षिण अफ्रीका में सिनेमा इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका था. हालांकि इस संक्रमण से पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई. लेकिन जिस तरह सिनेमा इंडस्ट्री में तेजी से सुधार हुआ है, वह काफी उत्साहजनक है.

दक्षिण अफ्रीका के सिनेमाघरों में एक बार फिर चलेगी हिंदी फिल्में

बॉलीवुड में हमारा विश्वास दशकों से लगातार बना हुआ है और हमें विश्वास है कि कोविड के बाद भी नए सिरे से हमें समर्थन मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका में हिंदी फिल्मों के प्राइमरी डिस्ट्रीब्यूटर एवलॉन ग्रुप के सीईओ एबी मूसा ने बताया कि फिल्म ‘पठान’ ने इस पुनरुद्धार को अविश्वसनीय बढ़ावा दिया है. पिछले एक दशक में ऐसे अवसर दुर्लभ ही थे जहां बॉलीवुड के तीनों खान-आमिर, शाहरुख और सलमान के अलावा अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन की फिल्मों के लिए लंबी कतारें होती थीं. लेकिन पिछले वीकेंड में जैसा हमने देखा पहले वैसा कभी नहीं हुआ. एबी मूसा ने कहा कि अगले कुछ महीने में बॉलीवुड की कई फिल्में दक्षिण अफ्रीका के सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली हैं.

Atal Pension Scheme: क्या है इस शानदार स्कीम की खूबियां? अब तक पांच करोड़ से ज्यादा लोग हुए रजिस्टर्ड, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

फिल्म पठान भारत में आज करेगी 300 करोड़ का आंकड़ा पार

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) के मुताबिक रिलीज के छठे दिन फिल्म पठान ने देश के भीतर 25.5 करोड़ रुपये (नेट कलेक्शन) कमाए. ओपनिंग डे यानी 25 जनवरी से 30 जनवरी तक किंग खाम की फिल्म पठान ने करीब 296 करोड़ रुपये का डोमेस्टिक कलेक्शन किया है. रिलीज के 5वें दिन इस फिल्म ने भारत में करीब 60 करोड़ रुपये कमाए. इसने ओपनिंग डे पर 57 करोड़, गणतंत्र दिवस पर 73 करोड़, तीसरे दिन 38 करोड़ और चौथे दिन करीब 52 करोड़ रुपये देश में कमाई की. जिस तेजी से फिल्म का कलेक्शन बढ़ रह है रिलीज के सातवें दिन देश में ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी. फिलहाल जिस तेजी से हिंदी फिल्मों में पठान की कमाई बढ़ रही है उतनी किसी भी हिंदी फिल्म ने रिलीज के बाद इतनी तेज कमाई का रिकार्ड अपने नाम नहीं किया है. आमिर खान की फिल्म दंगल को 300 करोड़ रुपये तक पहुंचने में 13 दिन लगे. वहीं बाहुबली 2 को 300 करोड़ के क्लब में एट्री करने में 10 दिन और केजीएफ 2 को 11 दिन लग गए थे.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-01-2023 at 20:50 IST

TRENDING NOW

Business News