Pathaan Box Office Collection 10 Day: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला कमाई ओपनिंग डे से ही जारी है. करीब 4 साल बाद सिनेपर्दे पर मुख्य अदाकारी वाली किंग खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर फिल्म पठान ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में नया मुकाम बनाया है. एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर (spy-thriller) रिलीज के बाद से 10 दिन में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. देश के भीतर फिल्म पठान 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
Pathaan ने 10 दिन में कमाए 729 करोड़
यशराज फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक फिल्म पठान ने अपने दूसरे शुक्रवार को देश के भीतर करीब 14 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसी के साथ रिलीज के 10वें दिन तक देश में इस फिल्म ने लगभग 378.15 करोड़ रुपये (कुल नेट कलेक्शन) की कमाई की है. आमिर खान की फिल्म दंगल को पछाड़ने और बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा जगत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए पठान को 09-11 करोड़ रुपये और कमाई करने की जरूरत है. दंगल की लाइफटाइम कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये रही है. वहीं हिंदी वर्जन में बाहुबली 2 की लाइफटाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ रुपये और केजीएफ 2 की 434.70 करोड़ रुपये है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, फिल्म पठान के 10वें दिन का कुल कलेक्शन देश में करीब 15 करोड़ रुपये है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के बाद से 10 दिन तक फिल्म पठान ने दुनियांभर में 729 करोड़ रुपये यानी 88.92 मिलियम अमेरिकी डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया है. भारत में इस फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन का आंकड़ा 453 करोड़ रुपये है. विदेशों में रिलीज के 10वें दिन तक पठान का ग्रॉस कलेक्शन का 276 करोड़ रुपये यानी 33.82 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो चुका है.
Gold Loan : सस्ते गोल्ड लोन की है तलाश, यहां मिल रहा कम ब्याज पर उधार, भरनी होगी इतनी EMI
Pathaan जैसी अच्छी फिल्में देखने के लिए लोग बाहर निकलेंगे : अनुराग कश्यप
फिल्म पठान की कमाई का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो उम्मीद है कि ये KGF 2 और बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ आगे निकल जाएगी. साथ ही ये भी अनुमान है कि 3 साल से बंद पड़े सिनेमाघर और फिल्म कारोबार एक फिर से पुनर्जीवित हो सकेंगे. खासकर हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री को नई आश दी है, जो टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ जुटा पाने में बीते कुछ सालों में नामकामयाब रहे हैं. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Filmmaker Anurag Kashyap) की ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत (Almost Pyaar with DJ Mohabbat) इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई. हालांकि 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान का इन फिल्मों को सामना करना पड़ा रहा है. अनुराग कश्यप ने इंडिया एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि फिल्म पठान की सफलता हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए सुखद है. उन्होंने कहा कि इसने ये संदेश दिया कि अच्छी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी संख्या दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी.