Pathaan Box Office Collection Day 4: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया. तेजी से कमाई कर हिंदी वर्जन की फिल्म पठान ने सिर्फ चार दिन में 429 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) ने यह जानकारी दी है.
पूजा ददलानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म पठान ने दुनियाभर में 52.33 मिलियन डॉलर कलेक्शन (ग्रॉस) किया है. इस फिल्म में रिलीज के चौथे दिन तक देश के भीतर 265 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. भारत में इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड के दौरान चार दिन में 220 करोड़ रुपये कमाए (नेट कलेक्शन) हैं. विदेशों में इस फिल्म ने 164 करोड़ रुपये (20.1 मिलियन डॉलर) का ग्रास कलेक्शन किया है.
कलेक्शन के मामले में फिल्म पठान ने केजीएफ टू (KGF2) और बाहुबली टू (Baahubali 2) को पछाड़ दिया है. रिलीज के चौथे दिन फिल्म पठान ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. हिंदी वर्जन की फिल्मों में इसने अकेले चोथे दिन देश के भीतर करीब 52 करोड़ रुपये की कमाई की है. पठान ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़, गणतंत्र दिवस पर करीब 73 करोड़ और रिलीज के तीसरे दिन भारत में 38 करोड़ की कमाई की.
पठान ने देश में सिर्फ 4 दिन में ही 200 करोड़ का आकड़ा किया पार
फिल्म पठान ने रिलीज के तीसरे दिन ही दुनियाभर में 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) ने बताया कि फिल्म पठान ने सिर्फ तीन दिन में दुनिया भर में 313 करोड़ रुपये की कमाई की. देश के भीतर चौथे दिन में इस फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) के मुताबिक शनिवार को शानदार कलेक्शन के बाबत किंग खान की फिल्म पठान ने भारत में करीब 212-213 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हिंदी फिल्मों में ऐसा करके फिल्म पठान ने इतिहास रच दिया है. चार दिनों में देशभर में इस फिल्म के 221 करोड़ रुपये कलेक्शन होने का अनुमान जताया गया है.
पठान ने कलेक्शन में KGF2 और बाहुबली 2 को पछाड़ा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि बालीवुड सुपरस्टार की फिल्म पठान ने अब चौथे दिन ही KGF2 और बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदी वर्जन की इस फिल्म ने तेजी से 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर सबसे तेज कलेक्शन करने का इतिहास बनाया है. जबकि KGF2 ने रिलीज के पांचवें दिन और फिल्म बाहुबली 2 ने रिलीज के छठे दिन 200 करोड़ का आकड़ा पार किया था.