Pathaan’s Box Office Collection Day 3 : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस नया रिकार्ड बनाया है. किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) ने बताया कि फिल्म पठान ने दुनिया भर में 313 करोड़ रुपये की कमाई की है. सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर उन्होंने शनिवार को यह जानकारी दी. जारी पोस्टर में ओपनिंग वीकेंड के दौरान फिल्म पठान को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘हिंदी फिल्म’ बताई गई है.
पठान ने विदेशों में कमाए 112 करोड़
फिल्म पठान ने भारतीय बाजार में 201 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन किया है. आकड़ें बताते है कि इस फिल्म ने घरेलु बाजार में 166 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. विदेशों में किंग खान की फिल्म पठान ने 112 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिलीज के बाद देश में सिर्फ दो दिन में इस फिल्म ने 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर डाली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) ने बताया की फिल्म पठान ने रिलीज के तीसरे दिन 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
Pathaan ने 3 दिन में देश में कमाए 166 करोड़
पिछले दिन के मुकाबले के तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार वर्किंग डे होने का कारण कलेक्शन में कमी आई है. उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड में फिल्म पठान के कलेक्शंस में और इजाफा देखने को मिलेगा. कमाई के मामले में पठान ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. शानदार कलेक्शन के बाबत फिल्म पठान ने सिर्फ 3 दिन में 166 करोड़ का आकड़ा छू लिया है. यह कलेक्शन सिर्फ भारत का है.
पब्लिकेशन ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि किंग खान की फिल्म पठान रविवार तक भारत में 250 करोड़ का आकड़ा छू सकती है. अगर फिल्म पठान सिर्फ 5 दिनों के भीतर कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतने बड़े आकड़ें को पार कर लेती है तो यह हिन्दी सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकार्ड होगा.
कमाई के मामले में पहली हिंदी फिल्म बनी पठान : YRF
इससे पहले, रिलीज के दूसरे दिन ही कलेक्शन के मामले में दुनिया भर में फिल्म पठान ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. गुरुवार की शाम यशराज फिल्म प्रोडक्शन हाउस (YRF) ने एलान कर बताया कि फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो दिनों में दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए YRF ने बताया कि दुनिया भर में फिल्म पठान ने दो दिन में 219.6 करोड़ रुपये की कमाई की.