Shah Rukh Film’s Pathaan Box Office Collection Day 2: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने भारत सहित दुनिया भर में हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है. कमाई के मामले में रिलीज के दूसरे दिन फिल्म पठान ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म पठान ने इस गुरुवार रिपब्लिक डे पर लगभग 70 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे के मुकाबले रिलीज के दूसरे दिन फिल्म पठान के कलेक्शन के आंकड़ों में बड़ी छलांग देखने को मिली. पब्लिकेशन का मानना है कि सटीक आंकड़ें कलेक्शन से कहीं ज्यादा है. दरअसल साउथ के तमाम हिस्सों में रिलीज के दूसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में फिल्म के लिए भारी भीड़ देखी गई.
हफ्ते भर में 200 करोड़ रु. कलेक्शन की उम्मीद
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक रिलीज के दूसरे दिन फिल्म पठान ने 65 करोड़ रुपये से 70 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया और दो दिनों में इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. बॉलीवुड हंगामा (Bollywood Hungama) ने बताया कि फिल्म पठान ने गणतंत्र दिवस पर 67 करोड़ रुपये से 69 करोड़ रुपये की कमाई की है. पब्लिकेशन ने उम्मीद जाहिर की है कि शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान हफ्ते भर में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है.
Mahindra XUV400 e-SUV की बुकिंग ओपन, फुल चार्ज पर 450 किमी चलने का दावा, कीमत 15.99 लाख से शुरू
कमाई के मामले में YRF हाउस में ही बनी इन फिल्मों को भी पछाड़ा
तुलनात्मक तौर से बात करें तो यश राज फिल्म प्रोडक्शन हाउस (YRF) के बैनर तले बनी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan) ने रिलीज़ के दूसरे दिन 29.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक YRF हाउस में बनी फिल्म वॉर (War) ने दूसरे दिन 24.35 करोड़ रुपये कमाए थे. जानकारी के मुताबिक वॉर और ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान दोनों ही फिल्मों ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में बड़ी ओपनिंग दी, जिसे अब शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान ने पछाड़ दिया है.
भारत समेत दुनियाभर में फिल्म पठान की बेहतरीन कलेक्शन के चलते YRF हाउस ने गुरूवार को बिगेस्ट ओपनिंग डे सेलिब्रेट किया. इस फिल्म ने दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई का रिकार्ड है. रिलीज के पहले दिन फिल्म पठान ने देश में 57 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म शुक्रवार की बजाय बुधवार को ही सिनेमाघरों में रिलीज की गई. दूसरे दिन राष्ट्रीय पर्व के चलते देश में आधिकारित तौर पर छुट्टी थी. जिसके चलते इसके कलेक्शन में बेहतरीन छलांग देखने को मिली. आने वाले दिनों में भी इस फिल्म के कलेक्शन में वृद्धि देखने को मिलने की उम्मीद है.