Pathaan Box Office Collection 12 Day: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम की एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर पठान (Pathaan) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर जारी है. हिंदी वर्जन की फिल्मों में ‘पठान’ ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकार्डतोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म के रूप में उभरने के बाद किंग खान की फिल्म पठान ने दूसरे रविवार को करीब 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिलीज के बाद, पहले रविवार को फिल्म पठान ने देश के भीतर 58 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. Sacnilk के मुताबिक देश के भीतर फिल्म पठान ने ओपनिंग डे से 12वें दिन तक कुल लगभग 429 करोड़ रुपये की कमाई की है.
पठान ने दुनियाभर में 800 करोड़ से अधिक का किया कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Ramesh Bala) के अनुसार फिल्म डायरेकटर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान ने 12वें दिन तक दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया है. एनालिस्ट बाला ने यह भी बताया कि फिल्म पठान अमेरिका में गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाली फिल्म RRR के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. बाला ने ट्विटर के जरिए कहा कि RRR मूवी ने नार्थ अमेरिका में 14,861,603 डॉलर का कलेक्शन किया है. शाहरुख की फिल्म पठान पहले ही नार्थ अमेरिका में 14 मिलियन क्लब में एंट्री कर चुकी है. शाहरुख की फिल्म जल्द ही RRR के कलेक्शन को पीछे छोड़ आगे निकल जाएगी.
यश राज फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक फिल्म पठान के दुनियाभर में 832 करोड़ रुपये यानी 101 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया है. देश के भीतर इसने 12वें दिन तक 515 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन और 429.90 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है. विदेशों में शाहरुख की पठान ने 12 दिन तक 317 करोड़ रुपये (38.68 मिलियन डॉलर) का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
फिल्म पठान सबसे तेजी से देश में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. हिंदी वर्जन में फिल्म बाहुबली 2 ने 15वें दिन और केजीएफ 2 ने 23वें दिन 400 करोड़ क्लब में शामिल हुए थे.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए कहा कि फिल्म “पठान’ सबसे तेजी कलेक्शन कर 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है. उन्होंने आगे लिखा कि रिलीज के 12वें दिन हिंदी वर्जन की फिल्मों में पठान ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. आने वाले दिनों में शाहरुख की फिल्म पठान हिंदी वर्जन में बाहुबली 2 के 511 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पछाड़ सकती है.