Padma Awards 2022: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र ने मंगलवार को पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वालों के नामों की घोषणा की. पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पद्म भूषण पुरस्कार के लिए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला समेत 17 लोगों को चुना गया है. कोवैक्सिन निर्माता भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा एला और उनकी को-फाउंडर पत्नी सुचित्रा एला को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
इसके अलावा, ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत, वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य को भी पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
पद्म पुरस्कार, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है. इसे तीन कैटेगरी – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किया जाता है. पुरस्कार कला, सोशल वर्क, पब्लिक अफेयर्स, विज्ञान और इंजीनियरिंग, ट्रेड और इंडस्ट्री, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, आदि जैसे अलग-अलग विषयों / गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं.