Padma Awards 2023 Full List | The Financial Express

Padma Awards: पद्म पुरस्कारों के लिए 106 लोगों की फुल लिस्‍ट, मुलायम सिंह यादव, राकेश झुनझुनवाला सहित ये नाम हैं शामिल

Padma Awards: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला (मरणोपरांत) सहित 91 लोगों को पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है.

Padma Awards: पद्म पुरस्कारों के लिए 106 लोगों की फुल लिस्‍ट, मुलायम सिंह यादव, राकेश झुनझुनवाला सहित ये नाम हैं शामिल
इस साल, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है.

Padma Awards Full List 2023: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मुलायम सिंह यादव, संपग्र सरकार में विदेश मंत्री रह चुके एसएम कृष्णा और तबला वादक जाकिर हुसैन सहित 6 लोगों को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला (मरणोपरांत) सहित 91 लोगों को पद्म श्री सम्मान के लिए चुना गया है. पद्म पुरस्कारों के लिए घोषित नामों में महाराष्ट्र से 12, कर्नाटक और गुजरात से 8-8 व्यक्ति शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं.

भारत रत्न के लिए किसी का नाम नहीं

इस साल, देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार पाने वालों को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत के लिए उनके समृद्ध और विविध योगदान और विकास पथ को बढ़ाने के उनके प्रयासों को देश स्वीकार करता है. पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 106 लोगों की लिस्‍ट……

पद्म विभूषण

बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत)
जाकिर हुसैन
एस एम कृष्णा
दिलीप महालनाबिस (मरणोपरांत)
श्रीनिवास वर्धन
मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत)

पद्म भूषण

एस एल भैरप्पा
कुमार मंगलम बिड़ला
दीपक धर
वाणी जयराम
स्वामी चिन्ना जीयर
सुमन कल्याणपुर
कपिल कपूर
सुधा मूर्ति
कमलेश डी पटेल

पद्म श्री

डॉ. सुकमा आचार्य
जोधैयाबाई बैगा
प्रेमजीत बारिया
उषा बर्ले
मुनीश्वर चंदावर
हेमंत चौहान
भानुभाई चित्रा
हेमोप्रोवा चुटिया
नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत)
सुभद्रा देवी
खादर वल्ली डुडेकुला
हेम चंद्र गोस्वामी
प्रतिकाना गोस्वामी
राधा चरण गुप्ता
मोदादुगु विजय गुप्ता
अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन(जोड़ी)
दिलशाद हुसैन
भीखू रामजी इदाते
सी आई इस्साक
रतन सिंह जग्गी
बिक्रम बहादुर जमातिया
रामकुइवांगबे जेने
राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला (मरणोपरांत) रतन चंद्र कर
महीपत कवि
एम एम कीरावनी
अरीज खंबाटा (मरणोपरांत)
परशुराम कोमाजी खुने
गणेश नागप्पा कृष्णराजनगर
मगुनी चरण कुंवर
आनंद कुमार
अरविंद कुमार
डोमर सिंह कुंवर
राइजिंगबोर कुर्कलंग
हीराबाई लोबी
मूलचंद लोढ़ा
रानी मचैया
अजय कुमार मंडावी
प्रभाकर भानुदास मांडे
गजानन जगन्नाथ माने
अंतर्यामी मिश्रा
नादोजा पिंडीपापनहल्ली मुनिवेंकटप्पा
प्रो. (डॉ.) महेंद्र पाल
उमा शंकर पाण्डेय
रमेश परमार और शांति परमार (जोड़ी)
डॉ. नलिनी पार्थसारथी
हनुमंत राव पसुपुलेटी
रमेश पतंगे
कृष्णा पटेल
के कल्याणसुंदरम पिल्लई
वी पी अप्पुकुट्टन पोडुवल
कपिल देव प्रसाद
एस आर डी प्रसाद
शाह रशीद अहमद कादरी
सी वी राजू
बख्शी राम
चेरुवायल के रमन
सुजाता रामदोराई
अब्बारेड्डी नागेश्वर राव
परेशभाई राठवा
बी रामकृष्णा रेड्डी
मंगला कांति राय
के सी रनरेमसंगी
वदिवेल गोपाल और मासी सदाइयां(जोड़ी)
मनोरंजन साहू
पतायत साहू
ऋत्विक सान्याल
कोटा सच्चिदानंद शास्त्री
शंकुरत्री चंद्र शेखर
के शनाथोइबा शर्मा
नेकराम शर्मा
गुरचरण सिंह
लक्ष्मण सिंह
मोहन सिंह
थौनाओजम चौबा सिंह
प्रकाश चंद्र सूद
निहुनुओ सोरही
डॉ. जनम सिंह सोय
कुशोक थिकसे नवांग चंबा स्टेनज़िन
एस सुब्बारमन
मोआ सुबोंग
पालम कल्याण सुंदरम
रवीना रवि टंडन
विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
धनीराम टोटो
तुला राम उप्रेती
डॉ. गोपालसामी वेलुचामी
डॉ ईश्वर चंद्र वर्मा
कूमी नरीमन वाडिया
कर्म वांग्चु (मरणोपरांत)
गुलाम मुहम्मद जाज

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 26-01-2023 at 10:48 IST

TRENDING NOW

Business News