Bank Holidays in November 2020 India: नवंबर महीने में दिवाली, भाई दूज, छठ जैसे त्योहारों की लड़ी के चलते बैंक पूरे महीने में 15 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि जरूरी नहीं कि हर जगह बैंक 15 दिन बंद रहें. कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही उस दिन बैंक बंद रहेंगे. वैसे तो कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बैंकों द्वारा लोगों को इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है. फिर भी बैंक से जुड़े कुछ ऐसे कामकाज जो घर बैठे ऑनलाइन नहीं हो सकते हैं, उन्हें करने के लिए ग्राहक को बैंक जाना पड़ सकता है. इसलिए बैंक जाने से पहले जान लें कि नवंबर में किन तारीखों पर बैंक कहां बंद रहने वाले हैं…
इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
- 1 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
- 8 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
- 13 नवंबर- वांग्ला फेस्विटल (शिलॉन्ग)
- 14 नवंबर- दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/काली पूजा (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, चैन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)
- 15 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
- 16 नवंबर- दिवाली (बलिप्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती, विक्रम संवत् न्यू ईयर डे (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गैंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर)
- 17 नवंबर- लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चक्कौबा (गंगटोक, इम्फाल)
- 18 नवंबर- छठ पूजा (गंगटोक)
- 20 नवंबर- छठ पूजा (पटना, रांची)
- 21 नवंबर- छठ पूजा (पटना)
- 22 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
- 23 नवंबर- Seng Kutsnem (शिलॉन्ग)
- 28 नवंबर- चौथा शनिवार (सभी जगह)
- 29 नवंबर- रविवार (सभी जगह)
- 30 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा (आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर)
1 नवंबर: OTP से LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी समेत देश में हुए ये 6 बदलाव, आपकी जेब पर होगा असर