
COVID-19 Cases and Vaccination in India: देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना की एक नई लहर देखी जा रही है. सोमवार 15 अप्रैल को बीते 24 घंटे कोरोना के 26,291 नए मामले और 118 मौतें दर्ज की गईं. बीते 85 दिन में कोरोना के एक दिन में यह सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले, 20 दिसंबर को 24 घंटे के दौरान 26,624 मामले दर्ज किए गए थे. कोरोना की इस नई लहर से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक शामिल हैं. दूसरी ओर, कोविड वैक्सीनेशन भी देशभर में तेजी से चल रहा है. देश में अबतक वैक्सीन की 2,99,08,038 डोज लगाई जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड19 संक्रमण के कुल मामले 1,13,85,339 हो चुके हैं, जबकि अबतक 1,58,725 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 5 दिन के आंकड़ों को देखें तो नए कोविड मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक कुछ एक्टिव मामले बढ़कर 2,19,262 हो गए हैं, जोकि देश में कुछ संक्रमण का 1.93 फीसदी है. वहीं, रिकवरी रेट भी गिरकर 96.68 फीसदी रह गया है. कोरोना संक्रमण से अबतक 1,10,07,352 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.39 फीसदी पर है.
ऐसे बढ़ती गई कोरोना संक्रमण की रफ्तार
सरकारी आंकड़ों को देखें तो देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चली गई थी. जबकि, संक्रमण की रफ्तार 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार पहुंच गई.
14 मार्च को 7 लाख से ज्यादा टेस्टिंग
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 14 मार्च तक देश में कोविड19 के लिए 22,74,07,413 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं. रविवार, 14 मार्च को देशभर में 7,03,772 टेस्ट किए गए. कोरोना महामारी की नई लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में 80 हुई हैं. इसके बाद पंजाब में 20 और केरल में 15 लोगों की जान गई.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.