Mukesh Ambani Overtakes Gautam Adani as the Richest Indian in the world: दुनिया के अमीरों (World Richest List) की लिस्ट में अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट (Forbes Real-time Billionaires list) के मुताबिक गौतम अडानी 15वें नंबर पर हैं. इससे पहले आज ही सुबह वह इस लिस्ट में 10वें पायदान पर थे. एक ही दिन में अडानी 5 पायदान खिसक गए हैं. फोर्ब्स के अनुसार अब गौतम अडानी 74.7 बिलियन डॉलर दौलत है. वहीं इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अभी भी 9वें स्थान पर बरकरार हैं. अंबानी की हैसियत खबर लिखने तक 83.3 बिलियन डॉलर की है.
फोर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली
करीब एक हफ्ते पहले आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट में बुरी तरह टूट रहे हैं. जिसके चलते गौतम अडानी को भारी नुकसान हो रहा है. आज सुबह फोर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & family) हैं. इस लिस्ट के मुताबिक फिलहाल बर्नार्ड अरनॉल्ट की हैसियत 214 बिलियन डॉलर है. दूसरे नंबर पर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं. स्पेसएक्स के संस्थापक और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क की दौलत 178 बिलियन से अधिक है. तीसरे पर जेफ बेजोस (Jeff Bezos), चौथे पर लैरी एलिसन (Larry Ellison), पांचवें वॉरेन बफेट (Warren Buffett), छठें पर बिल गेट्स (Bill Gates), सातवें पर कार्लोस स्लिम हेलू एंड फैमिली (Carlos Slim Helu & family) और आठवें नंबर पर लैरी पेज (Larry Page) के बाद दो भारतीय अमीरों के नाम हैं. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 84.5 बिलियन डॉलर की हैसियत के साथ 9वें नंबर पर हैं. वहीं 10वें नंबर पर जगह पाने वाले गौतम अडानी की दौलत 84.1 बिलियन डॉलर बताई गई थी. लेकिन शाम होते-होते गौतम अडानी की दौलत में करीब 10 बिलियन डॉलर घट गई. जिसके चलते वह 15वें नंबर पर गए. खबर लिखे जाने के समय 10वें स्थान पर सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) हैं. फोर्ब्स के मुताबकि सर्गी के पास 82.2 बिलियन डॉलर है.
ब्लूमबर्ग की टॉप 10 से लिस्ट से पहले ही बाहर चुके थे गौतम अडानी
हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने न सिर्फ अडानी ग्रुप शेयरों का बुरा हाल कर दिया है. बल्कि गौतम अडानी की हैसियत में भी लगातार गिरावट आ रही है. इसी के चलते अडानी ब्लूमबर्ग के दुनिया के अमीरों की टाप 10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अब गौतम अडानी इस लिस्ट में 11वें नंबर पर आ गए हैं. कुछ दिन पहले ही वह ब्लूमबर्ग लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद बीते दिन तक अडानी की दौलत में करीब 3600 करोड़ डॉलर की कमी आई.