Maharashtra’s Nashik Bus Accident : महाराष्ट्र में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. शनिवार तड़के नासिक सिटी (Nashik City) में एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद बस में आग लगने से 10 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है. इस दर्दनाक हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी पीटीआई के हवाले से मिली है. दुर्घटना को लेकर एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हादसा औरंगाबाद (Aurangabad) रोड पर सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक बस-ट्रक दुर्घटना पर दुख जताया है.
लगभग 30 यात्री बस में थे सवार
जानकारी के मुताबिक बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर कोच प्राइवेट बस में लगभग 30 यात्री सवार थे. जिस ट्रक से बस की भिड़ंत हुई वह धुले (Dhule) से मुंबई (Mumbai) के रास्ते में थी. नंदुर नाका (Nandur Naka) इलाके में बस ट्रक से टकराई और कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई. बस में सवार ज्यादातर यात्री इस दिलदहला देने वाली घटना के शिकार हो गए और अपनी जान गवा बैठे. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Vande Bharat Train Accident: इस बार गाय से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन का अगला हिस्सा डैमैज
पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम ने मुआवजा देने का किया एलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक सिटी में हुए बस-ट्रक दुर्घटना पर दुख व्यक्त की है. मृतकों के परिजनों और घायलों को पीएमओ की तरफ से मुआवजा देने का एलान किया गया है. पीएम ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने का एलान किया है. वहीं सीएम शिंदे ने मृतको के परिजनों को 5-5 लाख रुपये सहायता राशि देने का एलान किया है. साथ ही उन्होंने घायलों को सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज मुहैया कराने की बात कही है. सीएम ने हादसे की जांच करने का आदेश भी दिया है.