Maharashtra Crisis Live: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज (22 जून) राज्य को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक सामने आकर उनसे कहते हैं तो वे इस्तीफा देने को भी तैयार हैं. राज्य में गहराते सियासी संकट के बीच ठाकरे ने कहा कि जब अपने दुख पहुंचाते हैं तो अधिक दुख होता है. हिंदुत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शिव सेना कभी हिंदुत्व के रास्ते से नहीं हटी और शिव सेना व हिंदुत्व दोनों को अलग किया ही नहीं जा सकता है. ठाकरे के मुताबिक उन पर सोनिया गांधी, शरद पवार और कमलनाथ ने भरोसा जताया लेकिन अपनों ने सूरत जाकर विपरीत बातें कहीं. ठाकरे ने यह भी कहा कि वे जोड़-तोड़ करने वाले व्यक्ति नहीं है और अगर शिंदे को कुछ कहना था तो वे सूरत से कहने की बजाय सामने आकर कहते. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों और शिवसैनिकों के नाम बेहद भावुक अंदाज़ में अपना संदेश दिया.
इस बीच शिव सेना के 34 बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को शिव सेना लेजिस्लेचर पार्टी का नेता चुन लिया है. अपने रिजॉल्यूशन में उन्होंने मेंशन किया है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने को लेकर रोष है जिनकी राजनीतिक विचारधारा शिव सेना के ठीक विपरीत है. शिंदे आज 7 बजे यानी थोड़ी देर बाद प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं.
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह शिवसेना का आंतरिक मामला है और पार्टी नेतृत्व इसे आसानी से सुलझा सकता है. समस्या यह है कि भाजपा का विधायकों को अपने कब्जे में लेने के लिए धन और एजेंसियों का इस्तेमाल करने का रवैया है.”
नाराज विधायक सामने आकर कहें तो मैं ये घर भी छोड़ दूंगा. मेरी असली कमाई सत्ता और कुर्सी नहीं, बल्कि शिवसैनिकों का प्रेम ही मेरी असली पूंजी है.- सीएम उद्धव ठाकरे
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ये आरोप गलत कि मैं लोगों से मिलता नहीं. सिर्फ कोरोना की वजह से बीमार रहने के दौरान मैं लोगों से मिल नहीं पाया. लेकिन अस्पताल में रहकर भी लोगों के लिए काम करता रहा.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक मराठी कहानी सुनाई, जिसका मतलब है कि पेड़ को इस बात से दुख होता है कि उसे काटने वाली कुल्हाड़ी में जो डंडा लगा है वो उसी की लकड़ी से बना है.उन्होंनेे महाराष्ट्र के लोगों और शिवसैनिकों के नाम बेहद भावुक अंदाज़ में अपना संदेश दिया.
मुझ पर शरद पवार, सोनिया गांधी, कमलनाथ ने भरोसा जताया. दुख इस बात का है कि अपनों ने सूरत जाकर ऐसी बातें कहीं.- सीएम ठाकरे
मैंने बालासाहेब को दिया हर वादा पूरा किया. देश के 5 सबसे बेहतर मुख्यमंत्रियों में माना गया. शिवसेना हिंदुत्व के रास्ते से बिलकुल नहीं हटी.- उद्धव ठाकरे
मैं सत्ता में रहने के लिए किसी भी तरह जोड़तोड़ करने वाला व्यक्ति नहीं हूं : उद्धव ठाकरे
एकनाथ शिंदे को सूरत जाकर बोलने की क्या जरूरत थी, सामने आकर कहते. सामने आकर बोलिए तो मैं शिवसेना अध्यक्ष का पद छोड़ने को भी तैयार हूं. : उद्धव ठाकरे
शिव सेना और हिंदुत्व को अलग नहीं किया जा सकता है- उद्धव
राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य को संबोधित कर रहे हैं.
शिव सेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे 7 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्ववीट किया है कि सुनील प्रभु की पार्टी के चीफ व्हिप के तौर पर नियुक्ति वैध नहीं है, लिहाजा उनकी तरफ से विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए जो आदेश दिया गया है, वह भी गैरकानूनी है. शिंदे ने शिव सेना विधायक भरत गोगावले को शिव सेना का नया चीफ व्हिप बनाए जाने का दावा भी किया है.
आज शाम 5 बजे शिव सेना ने अपने सभी विधायकों को पार्टी बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है. इसमें वे सभी विधायक भी शामिल हैं, जो असम चले गए हैं. शिव सेना के मुख्य व्हिप सुनील प्रभु ने पत्र में लिखा है कि इस बैठक से बिना किसी वैध और पर्याप्त वजह के अनुपस्थित नहीं रह सकते हैं और अगर अनुपस्थित रहते हैं तो इसे पार्टी छोड़ने की गतिविधि मानी जाएगी और फिर इस पर कार्रवाई की जाएगी.
शिव सेना के बगावती विधायक एकनाथ शिंदे का दावा है कि 46 विधायक उनके साथ हैं जिसमें 6-7 निर्दलीय हैं. शिंदे का दावा है कि उनके साथ विधायकों की संख्या समय आने पर बढ़ेगी. हालांकि एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी से कोई प्रस्ताव मिला है और न ही कोई बातचीत चल रही है. इसके अलावा शिंदे का यह भी दावा है कि बगावत करने वाले विधायकों की भी शिवसेना और सीएम उद्धव ठाकरे से कोई बातचीत नहीं चल रही है. एक मराठी न्यूज चैनल से बातचीत में शिंदे ने कहा कि शाम को गुवाहटी में विधायकों से बातचीत के बाद आगे कदम बढ़ाया जाएगा.
राज्य के कैबिनेट मिनिस्टर असलम शेख के मुताबिक कैबिनेट बैठक में सिर्फ कैबिनेट एजेंडे पर बातचीत हुई, मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने गुजरात से लौटने के बाद अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें किडनैप करके गुजरात ले जाया गया और फिर वहां उन्हें जबरन रोक कर रखा गया. देशमुख ने यह भी कहा कि उन्हें दिल का कोई दौरा नहीं पड़ा था, लेकिन उन्हें गुजरात के 20-25 पुलिसवालों ने जबरन अस्पताल में रोककर रखा था. देशमुख ने यह आरोप भी लगाया कि अस्पताल में उन्हें बेवजह जबरदस्ती इंजेक्शन भी लगाए गए. पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि देशमुख को दिल का दौरा पड़ने की वजह से सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुजरात से वापस लौटने के बाद नितिन देशमुख ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे का शिवसैनिक हूं और उनका साथ नहीं छोड़ूंगा. देशमुख की पत्नी ने अपने पति के लापता होने की शिकायत महाराष्ट्र पुलिस से की थी. साथ ही उनके किसी संकट में फंसे होने की आशंका भी जाहिर की थी.
महाराष्ट्र कैबिनट की बैठक चल रही है. कोविड पॉजिटिव होने के चलते सीएम उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग से जुड़े हुए हैं.
शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल ने दावा किया है कि बागी नेता एकनाथ शिंदे के लोग उन्हें धोखे से गुजरात ले जा रहे थे. लेकिन वे महाराष्ट्र की सीमा पार होने से पहले ही किसी तरह भाग निकले. महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद से विधायक पाटिल का कहना है कि विधानपरिषद के चुनाव खत्म होने के बाद उन्हें एकनाथ शिंदे के साथ डिनर का न्योता दिया गया. पाटिल के मुताबिक वे शिंदे के लोगों के साथ ये सोचकर चले गए कि वे उन्हें डिनर के लिए ले जा रहे हैं. लेकिन जब उनकी कार ठाणे से 40 किलोमीटर आगे निकल गई तो उन्हें लगा कि माजरा कुछ और है. इसके बाद वे गुजरात-महाराष्ट्र सीमा से कुछ दूर पहले किसी तरह बहाना बनाकर उनके चंगुल से बच निकले. पाटिल का कहना है कि वे पहले तो कई किलोमीटर तक पैदल चले और फिर टू-व्हीलर और ट्रक में लिफ्ट लेकर मुंबई वापस आए. कैलाश पाटिल ने मुंबई पहुंचने के बाद शिवसेना के अपने सहयोगियों को अपनी आपबीती सुनाई.
कांग्रेस हाईकमान की तरफ से मुंबई भेजे गए कमलनाथ ने कहा है कि फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा को भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ये बात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत के बाद कही. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर पर लिखा था कि महाराष्ट्र का सियासी संकट विधानसभा भंग किए जाने की तरफ बढ़ रहा है. उनके इस ट्वीट को विधानसभा भंग करने की सिफारिश किए जाने का संकेत माना जा रहा है.
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षा में हो रही है. उद्धव कोविड पॉजिटिव होने की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में विधानसभा भंग करने की सिफारिश किए जाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मराठी में लिखा है कि महाराष्ट्र का सियासी संकट विधानसभा भंग किए जाने की तरफ बढ़ रहा है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस ऑब्जवर्वर कमलनाथ ने जानकारी दी कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड पॉजिटिव हैं. इससे पहले राज्य के राज्यपाल कोश्यारी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए और उन्हें रिलांयस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने ट्विटर हैंडल के अपने बॉयो से 'मंत्री' हटा दिया है. इस पर शिव सेना नेता अरविंद सावंत ने प्रतिक्रिया दी कि वे नहीं जानते प्रोफाइल से आदित्य ठाकरे ने 'मंत्री' क्यों हटाया, शायद मौजूदा घटनाओं से फ्रस्ट्रेड होकर यह फैसला लिया हो.
बीजपी ने अपने विधायकों को विदेश जाने से मना किया है क्योंकि मुंबई में उनकी जरूरत पड़ेगी.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख बच्चू काडू का कहना है कि उनके साथ 33 शिवसैनिक और तीन निर्दलीय विधायक हैं. काडू का कहना है कि वे विधानसभा में अलग ग्रुप बनाएंगे और अगले दो-तीन दिनों में उनके साथ जुड़ने वाले विधायकों की संख्या 50 पहुंच सकती है. इसमें शिव सेना, निर्दलीय और कांग्रेस के विधायक होंगे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. राज्यपाल कोश्यारी ये जानकारी खुद ट्वीट के जरिए देते हुए कहा है कि उन्हें कोविड के सिर्फ मामूली लक्षण हैं और वे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
शिव सेना विधायक प्रताप सरनाइक का कहना है कि पार्टी को बीजेपी से फिर से गठबंधन करना चाहिए. सरनाइक ने पिछले साल मुख्यमंत्री ठाकरे को एक पत्र लिखकर शिव सेना को बीजेपी से गठबंधन करने को कहा था ताकि केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से बचा जा सके.
महाराष्ट्र से विधायकों का दल असम के गुवाहाटी में स्थित रेडिसन ब्लू होटल में पहुंचा है. शिंदे के मुताबिक उनके साथ 40 विधायक आए हुए हैं. वहीं आज सुबह विधायकों के आने से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा इसी होटल में सुबह आए हुए थे.
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने महाराष्ट्र के सियासी संकट पर कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ के बने हुए हैं और यह शिव सेना का मसला है जिसे वे खुद सुलझा सकते हैं. पटोले ने कहा कि उनके नेता उद्धव ठाकरे इस मसले को सुलझा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की महाविकासअघाड़ी सरकार को गिराने के लिए केंद्र सरकार साजिशें कर रही है लेकिन इस लड़ाई को गठबंधन जीत लेगी.
महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं जिसमें एक सदस्य की मौत के चलते एक सीट खाली है. बहुमत के लिए ठाकरे सरकार को 144 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. शिंदे की बगावत से पहले सरकार को 152 विधायकों का समर्थन हासिल था लेकिन अब स्थिति बदलती दिख रही है.
मंगलवार को हजारों शिव सैनिकों ने मुंबई के आस-पास एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पर्सनल सेक्रेटरी मिलिंद नर्वेकर (Milind Narvekar) और एमएलसी रविंद्र फाटक ने मंगलवार की शाम को सूरत के ले मेरेडियन होटल में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. इस बैठक में उन्हें वापस लाने की कोशिश की गई.
महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार के सामने संकट को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज (22 जून) दोपहर 1 बजे कैबिनेट बैठक बुलाया है.
महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता जा रहा है. एकनाथ शिंदे गुवाहाटी पहुंच चुके हैं और वहां पहुंचते ही उन्होंने जानकारी दी कि उनके साथ महाराष्ट्र के 40 विधायक भी हैं जो बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे लेकर जाएंगे.