Lohri Festival 2023, History & Significance: लोहड़ी का पर्व आज देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. पंजाब, हरियाणा समेत देश के उत्तरी भाग में इस पर्व के मौके पर काफी रौनक देखने को मिलती है. कृषि और नेचर को समर्पित लोहड़ी पर्व के दिन भगवान सूर्य और अग्नि देवता को अच्छी फसल की कटाई के लिए श्रद्धालुओं की ओर से धन्यवाद दिया जाता है. सुख-समृद्धि और खुशियों का प्रतीक माने जाने वाला लोहड़ी पर्व को हर कोई मिलजुल कर काफी धूमधाम से मनाते हैं. पर्व के दौरान श्रद्धालु पौराणिक कथाओं का वाचन और खुशियों के गीत गाते हैं. इस मौके पर वे ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न भी मनाते हैं. लोहड़ी पर्व के अवसर पर देश की राष्ट्रपति, केन्द्रीय सस्कृति मंत्रालय, दिग्गज राजनैतिक पार्टियों ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
लोहड़ी पर्व मनाने का शुभ मुहुर्त
देश के कई हिस्सो में आज लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है. हालांकि कई लोग इस पर्व को कल मनाएंगे. जानकारी के मुताबिक लोहड़ी पर्व मनाने का शुभ मुहूर्त कल का है. 14 जनवरी की रात भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इस घटना की वजह से हर साल मनाया जाने वाले लोहड़ी पर्व इस बार कल भी मनाया जाएगा. बात करें शुभ मुहूर्त की तो इस बार लोहड़ी पर्व मनाने का शुभ मुहूर्त 14 जनवरी रात 8 बजकर 57 मिनट है.
Lohri 2023 : क्यों मनाया जाता है हर साल लोहड़ी पर्व
लोहड़ी के दिन दुल्ला भट्टी को याद किया जाता है. श्रद्धालुओं का मानना है कि मुगल काल में पंजाब प्रांत में दुल्ला भट्टी नाम का एक शख्स रहता था. मान्यता है कि दुल्ला भट्टी ने पंजाब की लड़कियों की उस जमाने में रक्षा की थी जब संदल बार में उन्हें अमीर सौदागरों के हाथों बेचा जा रहा था. तत्कालीन अमीर सौदागरों से लड़कियों को छुड़वा कर दुल्ला भट्टी ने उनकी शादी करवाई थी. तभी से दुल्ला भट्टी को नायक माना जाने लगा और हर साल दुल्ला भट्टी की याद में लोहड़ी पर्व के अवसर पर उनकी कथाओं को सुनाया जाता है.
Lohri 2023 : ऐसे मनाते हैं लोहड़ी पर्व
लोहड़ी पर्व मनाने के लिए श्रद्धालु एक जगह पर लकड़ी इकठ्ठा करके जलाते हैं. और फिर परिवार के सभी सदस्य जलती लकड़ी के चारों ओर घुमकर परिक्रमा लगाते हैं. परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु परिवार की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं.
नई दुल्हन के लिए खास है लोहड़ी पर्व
वैसे तो ज्यादातर त्योहार नई नवेली दुल्हन के लिए खास होती हैं. शादी के बाद त्योहार के मौके पर हर दुल्हन खास दिखना चाहती है. लोहड़ी पर्व के अवसर पर नई दुल्हन सूट और लहंगे केलिबास में नजर आती है. इस पोशाक को ज्यादातर लड़कियां लोहड़ी के मौके पर पहनती हैं. साथ ही वे स्टोन और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी पहनती हैं.
Budget 2023: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सेशन, कब और कहां देख सकेंगे लाइव
राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रालय और राजनीतिक पार्टियों ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी देशवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी है. शुक्रवार की सुबह राष्ट्रपति मुर्मू सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि मकर संक्रान्ति, माघ बिहु और पोंगल के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने विविधता में एकता का संदेश समेटे इन सभी पर्वों को भारतीय संस्कृति का वाहक बताया है. राष्ट्रपति ने कामना की है कि ये त्योहार सभी देशवासियों के बीच प्रेम, सौहार्द और स्नेह के बंधन को ओर अधिक मजबूत बनाएं.
संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) ने प्यार और खुशी के त्योहार लोहड़ी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही हैप्पी लोहड़ी के साथ कामना की है कि ये त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए.
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए सभी देशवासियों को फसल के सुंदर त्योहार लोहड़ी की सभी को शुभकामनाएं दी है.
बीजेपी ने भी सभी देशवासियों को हर्ष और उल्लास के पर्व लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.