
72nd Indian Republic Day Parade 2021 Updates: देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधिता राजपथ पर दिखाई दी. राजपथ पर तीनों सेनाओं की झांकियों ने सभी को गौरवान्वित किया. ब्रम्होस और पिनाका मिसाइलों के अलावा, एनएसजी कमांडो और अर्ध सैनिक बलों के दस्तों ने सभी को रोमांचित किया.राजपथ पर आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया से लेकर अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विधिता की झलक दिखाई दी.
गणतंत्र दिवस परेड शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पर जाकर देश के लिए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह राजपथ पहुंचे. वहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिसीव किया. रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी की उपस्थिति में झंडा फहराया गया और उसे 21 बंदूकों की सलामी दी गई.
परेड के दोरान कुछ रास्तों पर आवाजाही को बंद रही. विजय चौक पर परेड खत्म होने तक किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं थी. दिल्ली मेट्रो स्टेशनों में केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल और लोक कल्याण मार्ग को बंद रखा गया. इस साल परेड का रूट छोटा रहा. हर साल परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किला तक जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम जाकर समाप्त हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में देशवासियों के योगदान को सराहा.
Highlights
राजपथ पर पहली बार राफेज लड़ाकू विमान दिखाई दिया. एक राफेल जेट दो जगुआर, दो मिग 29 फाइटर्स ने एकलव्य फार्मेशन के साथ फ्लाई पास्ट किया.
राजपथ पर दिखा 'रुद्र': परेड में डकोटा एयरक्रॉफ्ट के साथ 2 Mi-17 IV हेलिकॉप्टर की आसमान में नजर आए.
उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की झांकी को प्रदर्शित किया गया.
Republic Day: पंजाब की झांकी में नौंवें सिखगुरू श्री गुरु तेग बहादुर के शौर्य को दिखाया गया. पंजाब की झांकी की थीम गुरु तेग बहादुर की 400वीं बर्थ एनीवर्सरी है. झांकी के अंत में गुरुद्वारा श्री रकीब गंज साहिब को दिखाया गया. यहीं गुरु तेग बहादुर का क्रीमेशन (अंतिम संस्कार) हुआ था.
Republic Day: पंजाब की झांकी में नौंवें सिखगुरू श्री गुरु तेग बहादुर के शौर्य को दिखाया गया. पंजाब की झांकी की थीम गुरु तेग बहादुर की 400वीं बर्थ एनीवर्सरी है. झांकी के अंत में गुरुद्वारा श्री रकीब गंज साहिब को दिखाया गया. यहीं गुरु तेग बहादुर का क्रीमेशन (अंतिम संस्कार) हुआ था.
Republic Day: गुजरात ने अपनी झांकी में मोधेरा के सूर्य मंदिर की रेप्लिका को शामिल किया है. झांकी में सूर्य मंदिर के एक हिस्से सभामंडप दिखाया गया है. इसमें 52 खंभे एक सौर वर्ष के 52 हफ्तों का प्रतीक हैं.
Republic Day Parade: सांस्कृतिक झांकी का प्रदर्शन शुरू हो गया और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने अपना पहला झांकी पेश किया. लद्दाख की झांकी में कृषि, भाषा व बोली, परंपरा व पहनावा, मेले व त्यौहार, साहित्य, संगीत के अलावा सांस्कृतिक और सांप्रदायिकता सद्भाव को दिखाया गया.
Republic Day: एनसीसी डायरेक्टोरेट महाराष्ट्र की सीनियर अंडर ऑफिसर समरुद्धि हर्षल संत के नेतृत्व में एनसीसी गर्ल्स के एक दल ने मार्च किया.
Republic Day Parade: इस साल की डीआरडीओ की झांकी दो थीम पर आधारित है, लाइट कोम्बाट एयरक्राफ्ट नेवी, आईएनएस विक्रमादित्य से टेक ऑफ और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल्स.
Republic Day Parade:राजपथ पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के एक दल ने मार्च किया. एनएसजी की स्थापना 1984 में की गई थी और इन्हें ब्लैक कैट कमांडोज भी कहते हैं.
Republic Day: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कैमेल सैन्य दल ने डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह के नेतृत्व में राजपथ पर प्रदर्शन किया.
Republic Day: रिपब्लिक डे परेड में भारतीय नेवी की झांकी की थीम 'स्वर्णिम विजय वर्ष' है. इस झांकी में 1971 युद्ध में नेवी की भूमिका दिखाई गई. आईएनएस विक्रांत ने Sea Hawk और एलिज एयरक्राफ्ट के जरिए इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Republic Day: रिपब्लिक डे परेड में भारतीय वायुसेना की झांकी में फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत भी शामिल हैं, वह देश की पहली तीन महिला फाइटर पायलट्स में एक हैं.
Republic Day Parade: अपग्रेडेड Schilka Weapon system का प्रदर्शन 140 एयर डिफेंस रेजिमेंट (सेल्फ प्रोपेल्ड) की कैप्टन प्रीति चौधरी ने किया. वह इस साल की रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेने वाली सैन्य दल की इकलौती महिला कमांडर हैं. Schilka Weapon system आधुनिक रडार और डिजिटल फायर कंट्रोल कम्प्यूटर से युक्त है.
Republic Day: राजपथ पर मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर (म्यूजिशियन) सुमेश राजन के नेतृत्व में नेवी के ब्रास बैंड ने भारतीय नेवी गीत 'जय भारती' ट्यून बजाया.
Republic Day: परेड में शामिल गढ़वाल राइफल्स के सैन्य दल का नेतृत्व 17वीं बटालियन के कैप्टन राजपूत सौरभ ने किया.
RepublicDay: राजपथ पर कैप्टन विभोर गुलाटी ने 841 रॉकेट रेजिमेंट (पिनाका) के पिनाका मल्टी लांचर रॉकेट सिस्टम का प्रदर्शन किया. 214 मिमी वाली पिनाका एमबीआरएल दुनिया की सबसे एडवांस्ड रॉकेट सिस्टम में एक है. यह पूरी तरह से स्वचालित सिस्टम है और कम से कम समय में अधिक बड़े एरिया में यह फायर कर सकता है.
RepublicDay: ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम का मोबाइल ऑटोनामस लांचर के साथ कैप्टन कमरूल जमन ने परेड में हिस्सा लिया. इस मिसाइल को भारत और रूस ने संयुक्त रूप से तैयार किया है और इसकी क्षमता 400 किमी तक की है.
Republic Day: बांग्लादेश आर्मी की एक दल और बैंड ने राजपथ पर मार्च किया. बांग्लादेश सैन्य दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबू मोहम्मद शहनूर शवन ने किया.112 सदस्यों वाली यह सैन्य दल पहली बार राजपथ परेड में हिस्सा ले रही है.
https://platform.twitter.com/widgets.js
Republic Day: भारतीय सेना का मुख्य युद्धक विमान टी-90 भीष्म के जरिए 54 Armoured Regiment के कैप्टन रेजिमेंट ने डायस को सलामी दी.
#RepublicDay: राजपथ पर परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानितों ने परेड किया. परमवीर चक्र युद्ध के समय वीरता के प्रदर्शन को लेकर दिया जाता है. अशोक चक्र शांति के समय वीरता के लिए प्रदान किया जाता है.
Republic Day: लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्र इस साल के रिपब्लिक डे परेड का परेड कमांडर के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं.
Republic Day 2021 LIVE: Delhi: 72वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजपथ पर तिरंगा फहराया गया.
Republic Day LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल बुक में साइन किया. रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ, चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ और चीफ ऑफ नेवी स्टॉफ भी उपस्थित रहे.
Republic Day: प्रधानमंत्री मोदी ने आज जामनगर की विशेष पगड़ी पहनी है. इस प्रकार की पहली पगड़ी जामनगर (गुजरात) के शाही परिवार ने प्रधानमंत्री को भेंट की थी.
https://platform.twitter.com/widgets.js
Republic Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पर देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
Republic Day 2021: रिपब्लिक डे समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल वार मेमोरियल के जाने से शुरू हो जाएगी. नेशनल वार मेमोरियल पर पीएम मोदी देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी राजपथ जाएंगे. राजपथ पर परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सलामी लेकर करेंगे. इसके पहले तिरंगा फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
Republic Day 2021: रिपब्लिक डे समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल वार मेमोरियल के जाने से शुरू हो जाएगी. नेशनल वार मेमोरियल पर पीएम मोदी देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी राजपथ जाएंगे. राजपथ पर परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सलामी लेकर करेंगे. इसके पहले तिरंगा फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान ट्रैक्टर्स पर तिरंगा लगाकर रिपब्लिक डे ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए तैयार हैं.
https://platform.twitter.com/widgets.jsकरनाल बाईपास पर एक अस्थाई दीवार बनाई गई ताकि राजधानी दिल्ली में गाड़ियों के प्रवेश को रोका जा सके.
https://platform.twitter.com/widgets.js
राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए सीटिंग अरेंजमेंट सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
https://platform.twitter.com/widgets.js
कनाट प्लेस और Mother Teresa Crescent Marg पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
गणतंत्र दिवस पर आईटीबीपी के जवानों ने राष्ट्रीय झंडा तिरंगा के साथ लद्दाख में मार्च कर रहे हैं.
https://platform.twitter.com/widgets.js
72nd Indian Republic Day Parade 2021 Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.